अमरोहा:फैक्टरी कर्मी ने पत्नी को फोन पर कहा- अब जीना नहीं चाहता, कुछ देर बाद लटक कर दे दी जान – Factory Worker Dies In Gajraula, Police Takes Body Into Custody, Chaos Among Family Members

0
15

[ad_1]

Factory worker dies in Gajraula, police takes body into custody, chaos among family members

यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पत्नी को कैंसर होने का पता लगने के बाद मानसिक रूप से परेशान फैक्टरी कर्मी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले उसने पत्नी को फोन कर बताया कि अब जीना नहीं चाहता। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिजनौर के गांव कुम्हारपुरा निवासी संदीप (40) पुत्र रघुवीर गजरौला की औद्योगिक इकाई में काम करते थे। परिजनों का कहना है कि संदीप की पत्नी प्रियंका को कैंसर हो गया था। उपचार के बाद भी उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। पत्नी को कैंसर और संतान नहीं होने के कारण संदीप मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे।

इसके बाद उन्होंने नशा करना शुरू कर दिया। तीन महीने से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। उनकी पत्नी कुम्हारपुरा में गई हुई थीं। बुधवार की रात 11 बजे संदीप ने पत्नी को फोन कर फंदे पर झूल कर जान देने की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को नीचे उतारा। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि फैक्टरी कर्मी के फंदे पर झूल कर जान देने का मामला सामने आया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here