अवैध संपत्ति का जुटाया जा रहा ब्योरा:गोरखपुर पुलिस दर्ज कर रही फरारी का केस, बदमाश जमीन को बता रहे पुश्तैनी – Police Collecting Details Of Illegal Property Of Gangster Accused

0
18

[ad_1]

Police collecting details of illegal property of gangster accused

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Social Media

विस्तार


पुलिस अब फरार बदमाशों पर न्यायालय की अवहेलना की रिपोर्ट ही नहीं भेज रही, बल्कि एफआईआर भी दर्ज कर रही है। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर के केस दर्ज किए गए तो अब उनकी अपराध से अर्जित संपत्ति पर पुलिस की नजर पड़ गई है।

पुलिस संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है तो बदमाश इसे पुश्तैनी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। कोई कोर्ट में जा रहा है तो कोई अफसरों के पास अपनी बात पहुंचाने के लिए नेताओं की शरण में पहुंच गया है। लेकिन एसएसपी ने 15 बड़े बदमाशों के लिए एडिशनल एसपी तो अन्य के लिए सीओ रैंक के अफसरों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, अब तक हुई कार्रवाई में से 87 गैंगस्टर को चिह्नित किया गया है। इसमें से पहले चरण में 15 बड़े गैंगस्टर पर 14 ए की कार्रवाई की जानी है, जिनके लिए अफसरों को नोडल बनाया गया है। ये ऐसे बदमाश हैं जिन्होंने अपराध के पैसों से कई जगहों पर संपत्ति बनाई है।

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here