ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका:दोनों के बीच मुकाबला आज, जानें- कहां पार्क होंगे वाहन, क्या ले जा सकेंगे साथ – Australia Vs South Africa Match In Lucknow, See The Diversion.

0
12

[ad_1]

Australia vs South Africa match in Lucknow, see the diversion.

अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर व स्टीव स्मिथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


शहीद पथ पर बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप क्रिकेट मुकाबले के मद्देनजर आवाजाही के रास्तों में कई बदलाव किए गए हैं। बदलाव मैच की समाप्ति तक जारी रहेगा। इस दरम्यान शहीद पथ पर न तो वाहन खड़े कर सकेंगे, न ही सवारी उतार या बैठा सकेंगे।

कमता चौराहे से इधर न जाएं

कमता चौराहे से शहीद पथ के रास्ते आने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधे जाना होगा। अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय और गोमतीनगर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

इधर से जा सकेंगे

कमता की ओर से आने वाले वाहन मेदांता अस्पताल से यू-टर्न लेकर जा सकेंगे। अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर दो बजे से रात में मैच के समापन तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा।

सुल्तानपुर रोड से इधर न जाएं

अहिमामऊ रैंप से उतरने वाले वाहन बायीं तरफ नहीं जा सकेंगे। वहीं, सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे जाएंगे। जरूरत होने पर यहां से डायवर्जन किया जाएगा। सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे होते हुए पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दायीं ओर मुड़कर जाएंगे।

यहां लागू होगी वन-वे व्यवस्था

– मेलेशेमऊ चौराहा, उसके आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के पास बने टनल दोपहर 12 बजे से मैच की समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे। इनका इस्तेमाल सिर्फ शहीद पथ पर जाने के लिए होगा।

-पीएचक्यू की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकेंगे। अहिमामऊ से सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी।

-मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे। यह रास्ता केवल जाने के लिए होगा।

यहां कर सकेंगे वाहन पार्क

– नॉर्थ, साउथ स्टैंड के दर्शकों के वाहन पी 5,6 व 9 में पार्क होंगे।

– ईस्ट, वेस्ट के दर्शकों के वाहन पी 7,8, 10 व 11 स्टैंड में खड़े होंगे।

– वाहन पास होने पर पी 0, 1,2,3 और पी 3 ए में सीमित संख्या में पार्किंग होगी।

– दुपहिया वाहनों की पार्किंग पी 4 में होगी।

( नोट : पास होने पर ही वाहन पार्क कर सकेंगे।)

नो पार्किंग जोन

-वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी। यहां पर अगर कोई वाहन पार्क करता है तो उसे क्रेन से हटाकर वाहन मालिक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

-इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा।

-अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी।

-इकाना के सामने का रैंप पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

तीन घंटे पहले से मिलने लगेगा प्रवेश

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दो बजे से मैच शुरू होगा। तीन घंटे पहले से स्टेडियम में प्रवेश देना शुरू हो जाएगा। रात में साढ़े आठ बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएगा। एक बार प्रवेश के बाद बाहर निकलने वाले दोबारा अंदर नहीं जा सकेंगे।

– मैच के दिन स्टेडियम में टिकट नहीं मिलेंगे। आपने टिकट ऑनलाइन लिए हैं, तो उसकी हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखें।

-स्टेडियम के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। बोतल, लाइटर, सिक्के आपत्तिजनक पोस्टर व बैग अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

-वीआईपी के साथ आने वाले सुरक्षाकर्मी भीतर नहीं जा सकेंगे। इन्हें पार्किंग स्थल में ही रुकना होगा।

-सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कलर कोड तय किया गया है। अगर कोई पुलिसकर्मी निर्धारित ड्यूटी स्थल से कहीं और पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here