कुएं की जहरीली गैस से तीन की मौत:काल के इस क्रूर खेल से गांव में छाया मातमी सन्नाटा, गम में बदली खुशियां – Three People Died Due To Poisonous Gas From Well In Sonbhadra Mournful Silence Invillage After Accident

0
13

[ad_1]

Three people died due to poisonous gas from well in sonbhadra mournful silence invillage After accident

बिजवार गांव में घटना के बाद पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के सोनभद्र जिले के बिजवार गांव में तीन मौतों के बाद दूसरे दिन भी ग्रामीण सदमे में रहे। हृदय विदारक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है।  गांव के लोग तीनों के व्यवहार और कामकाज को याद कर रहे हैं। साथ ही काल के इस क्रूर खेल को भी कोस रहे हैं।  गुरुवार को दोनों परिवारों के घर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। अंदर से आ रही महिलाओं के सिसकियों की आवाज सन्नाटे को चीर रही थीं।

दोपहर में पहुंचे राजस्व कर्मियों ने किसान बीमा योजना से संबंधित कागजी औपचारिकताएं पूरी की। गांव में फोर्स भी लगाई गई है। महज छह दिन पहले बेटी के जन्म पर जिस घर में खुशी थी, अब वहां मातम छा गया है। बलवंत की मौत ने पांच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन लिया है। पड़ोसी की मदद करने में उसने अपनी जान गंवा दी।

सगे भाइयों को पट्टीदारों ने दी मुखाग्नि 

रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह मनहूस साबित हुई।  कुएं से मोटर निकालने के लिए अंदर उतरे सगे भाई दीपक और सूर्य प्रकाश के साथ पड़ोसी बलवंत की कुएं से निकली जहरीली गैस के प्रभाव से मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पांच घंटे चक्काजाम कर दिया था। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव का हिंदुआरी में अंतिम संस्कार किया गया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here