ज्ञानवापी मामला:एएसआई को सर्वे के लिए चार सप्ताह की और मोहलत, 6 नवंबर तक देनी होगी रिपोर्ट – Gyanvapi Case Asi Was Given Four More Weeks Time For Survey, Along With This Instructions Were Given

0
18

[ad_1]

Gyanvapi case ASI was given four more weeks time for survey, along with this instructions were given

ज्ञानवापी में सर्वे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को अदालत ने चार सप्ताह का समय दे दिया है।  वाराणसी जिला जज की कोर्ट में एएसआई ने सर्वे का काम पूरा करने के लिए आवेदन देकर यह समय मांगा था। सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया, जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने आवेदन मंजूर करते हुए कहा कि सर्वे के लिए इसके बाद और समय नहीं दिया जाएगा।

इस अवधि में एएसआई सर्वे पूरा कर रिपोर्ट जमा करे। एएसआई को पहले 6 अक्तूबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन अब उसे 6 नवंबर तक इसे जमा करना होगा। इसके आलावा ज्ञानवापी के अन्य सभी मामलों  की सुनवाई 12 अक्तूबर को होगी। व्यास जी के तहखाने के संबंध में दाखिल ट्रांसफर आवेदन पर गुरुवार शाम तक आदेश आएगा। 

सर्वे में अब तक क्या हुआ

न्यायालय ने बीते 21 जुलाई को ज्ञानवापी में सर्वे कर चार अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। 24 जुलाई को सर्वे शुरू होने के बाद पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से तीन अगस्त तक काम रुका रहा। इसलिए एएसआई द्वारा सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार सप्ताह का और समय देने का अनुरोध किया गया। अदालत ने पांच अगस्त को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए चार हफ्ते का और समय दिया। इसके बाद अदालत ने आठ सितंबर को एएसआई को सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार हफ्ते का समय और दिया। 

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here