[ad_1]
demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुधवार की रात को मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक शराबी युवक ने वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया। बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना। जब दंपती ने शोर मचाया, तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
दरअसल बनारस हिंदू विवि से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ देर रात हरपालपुर मध्यप्रदेश से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे। गाड़ी संख्या 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रात 10:06 बजे दंपती एसी कोच बी-3 की लोअर बर्थ की सीट नंबर 57 व 60 पर यात्रा कर रहे थे। इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था।
ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी। दंपती ने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा। वैज्ञानिक दंपती ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद अन्य यात्री भी जाग गए और टीटीई को सूचना दी गई। टीटीई बीएस खान ने मौके पर पहुंचकर झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को उतार लिया। युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर युवक के पेशाब करने की सूचना मिली थी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
– रवींद्र कौशिक, इंस्पेक्टर आरपीएफ
[ad_2]
Source link