बुर्जी गिरी:तीन घंटे तक भूसे के नीचे दबी रही महिला, फिर ऐसे हाल में मिली लाश; घरवालों में मची चीखपुकार – Woman Buried In Straw Dies Due To Suffocation

0
12

[ad_1]

Woman buried in straw dies due to suffocation

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के टूंडला में बुर्जी से पशुओं के लिए भूसा निकालने गई महिला की मंगलवार शाम को बुर्जी से गिरने से दबकर मौत हो गई। तीन घंटे बाद भी महिला के घर न पहुंचने पर परिजन ने तलाश किया। तब महिला भूसे में दबी मिली।

यहां की है घटना 

थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार बल्दी निवासी 52 वर्षीय मलुआ देवी मंगलवार दोपहर तीन बजे घर के बाहर बनी बुर्जी से पशुओं के लिए भूसा निकालने गई थीं। भूसा निकालते समय बुर्जी में ऊपर से भूसा उनके ऊपर गिर गया। इससे वह भूसे के नीचे दब गई, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकीं। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो परिजन ने उनकी तलाश की। खेतों के साथ ही आसपास क्षेत्र में उनकी तलाश की गई। करीब तीन घंटे बाद उन्हें भूसे के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें – आगरा: बंद फ्लैट में मिली अवैध शराब, एक-एक बोतल की कीमत 6 से 10 हजार रुपये; सोफे और बेड में छिपाई थीं

नहीं कराया पोस्टमार्टम 

मृतका के देवर कांशीराम का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम नहीं करा रहे हैं। रिश्तेदारों के आने के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें – यूपी: इंस्टाग्राम पर महिला ने की ये गलती, गवां बैठी 8 लाख रुपये; आप रहें थोड़ा संभलकर

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here