मगरमच्छ की ‘दावत’ ग्रामीणों ने उड़ाई:वन विभाग के अफसर हुए नाराज, हैरान करने वाला है ये मामला – Villagers Stole And Ate Cock Kept In A Cage For Crocodile In Shahjahanpur

0
13

[ad_1]

villagers stole and ate Cock kept in a cage for crocodile In Shahjahanpur

दहशत के बीच ग्रामीणों ने ले ली मौज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के निगोही के ऊनकलां गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में मगरमच्छ के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मुर्गा बांधा, लेकिन गांव के कुछ शरारती युवक पिंजरे से मुर्गा निकाल ले गए और उसे मारकर खा लिया। सुबह पिंजरे में मुर्गा न देखकर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से नाराजगी जताई है।

ऊनकलां गांव के पड़ोस में देवहा नदी बहती है। नदी से निकल कर तालाब में करीब पांच फुट का मगरमच्छ आ गया। बृहस्पतिवार को तालाब में मगरमच्छ की सूचना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब के किनारे पिंजरा लगवा दिया। 

ये भी पढ़ें- गैरमर्द के लिए उजाड़ा सुहाग: प्रेमी के साथ रंग लिए खून से हाथ, पुलिस से बोली पत्नी- मेरा असली पति मानवेंद्र है

पिंजरे के अंदर मगरमच्छ को खींचने के लिए मुर्गा बांधा गया था। रात में कोई पिंजरे से मुर्गा ही निकाल ले गया। सुबह वन विभाग के कर्मियों को पिंजरा खाली मिला। उन्होंने ग्रामीणों से नाराजगी जताई है। बताते हैं कि गांव के शरारती तत्वों ने मुर्गे की दावत उड़ा दी है। ग्रामीणों के अनुसार, तौफीक अली के तालाब में मछलियां अधिक होने के कारण मगरमच्छ बाहर नहीं आ रहा है।

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here