मासूम भाई-बहन की मौत:बेबस पिता बोला- बस एक बार बच्चों को देख लेने दो, ये सुनते ही रो उठा हर कोई – Death Of Innocent Brother And Sister, Helpless Father Said Just Let The Children See Once, Everyone Started Cr

0
24

[ad_1]

Death of innocent brother and sister, Helpless father said just let the children see once, everyone started cr

मृतक भाई-बहन और रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेरे बच्चों को मुझे एक बार देख लेने दो, मैं एक पल उन्हें निहारना चाहता हूं। फोन पर एक पिता ने जब अपने ससुरालियों से यह कहा, तो सभी रोने लगे और उसके इंतजार में मंगलवार को दोनों मासूम भाई-बहनों का अंतिम संस्कार नहीं किया। 

बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगेहटा के तेली तालाब में महबुलिया विसर्जन के दौरान मासूम भाई-बहन अंकिता और प्रियांशु की डूब कर मौत हो गई थी। प्रियांशु इकलौता जबकि अंकिता तीन बहनों में एक बेटी थी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय भेजा।

पिता मानसिंह मुंबई में बटन बनाने की फैक्टरी में काम करता है। सूचना मिलने पर पिता ने ट्रेन में बैठकर बुधवार सुबह तक आ जाने की बात कही। परिजनों ने बताया कि पिता के आने के बाद बच्चों का दाह संस्कार किया जाएगा। मां माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here