यूपी: गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर के कारतूस के साथ पकड़े गए दो लोग, झारखंड से रिश्तेदार के घर थे आए, पूछताछ जारी – Two People Caught With 315 Bore Cartridges In Gorakhnath Temple

0
20

[ad_1]

Two people caught with 315 bore cartridges in Gorakhnath temple

गोरखनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गए है। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों झारखंड से अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में घूमने गए थे।

पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। 27 जुलाई 2023 सोमवार की सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

इसी महीने 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को बिहार निवासी सुबोध मिश्रा शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में दस साल के बेटे के साथ प्रवेश कर रहा था। गेट पर तलाशी के दौरान उसकी बैग से पुलिस को तमंचा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुला।  आरोपी ने बताया कि वह गोलघर के काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स का सामान लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो इधर आ गया। गोरखपुर आने के दौरान उसने ट्रेन में किसी और का बैग उठा लिया था।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here