[ad_1]
युवक को पीटते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक को बुरी तरह लात-घूसों व डंडों पीट रहे हैं। पुलिस के वायरल वीडियो के इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को तीन पुलिसकर्मी उसकी छाती पर चढ़कर लात-घूसों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हए उसे बांस व डंडे से पीट रहे हैं। मारपीट का यह दृश्य रात्रि का एक मकान की छत का है। पुलिसकर्मी जब उस व्यक्ति को पीट रहे होते हैं, तब परिवार के कुछ सदस्य भी वहां इर्द-गिर्द खडे़ दिखाई दे रहे हैं। प्रसारित वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि वीडियो परिवार की महिलाओं द्वारा ही बनाया गया है।
वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद का है, जो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि जानकारी मिली है कि डायल-112 पर कॉल आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिस पर बताया गया था कि सतीश नामक एक युवक घर में परिजनों से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पीसी पुलिस से हाथापाई ही नहीं पुलिसकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया। इससे परिजनों के कहने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति नशे में लड़ाई झगड़ा कर था, जिसकी सूचना पर 112 पुलिस पहुंची थी। वीडियो में पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया जा रहा है। उसको लेकर विभागीय जांच सौंपी गई है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link