वाराणसी:12वीं की छात्रा से कोचिंग शिक्षक ने की गंदी हरकत, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा – Coaching Teacher Did Dirty Work With 12th Class Girl Student In Varanasi Police Arrested After Complaint Of Vi

0
34

[ad_1]

Coaching teacher did dirty work with 12th class girl student in varanasi police arrested after complaint of vi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वाराणसी के सिद्धगिरी बाग क्षेत्र में रहने वाली 12वीं की छात्रा से कोचिंग में टीचर ने छेड़खानी की है। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर लक्सा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी निमिष पाठक को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर के समीप स्थित कोचिंग में लगभग एक साल पहले पढ़ने जाती थी। बेटी के स्कूल से पता चला कि कोचिंग टीचर निमिष पाठक उसे खाने-पीने की सामग्री पहुंचाने आता है। इस पर उन्होंने बेटी का दाखिला दूसरी कोचिंग में कराया। इसके बावजूद निमिष पाठक उनकी बेटी के आगे-पीछे लगा रहता था।

शिक्षक के कमरे से डरी-सहमी निकली बेटी

बुधवार  रात वह घर आए तो उनकी बेटी नहीं थी। पूछताछ करने पर उनके बेटे ने बताया कि बहन फोटो स्टेट कराने गई है। इस पर वह बेटी को खोजने निकले। खोजबीन के बाद बेटी का पता नहीं लगा तो वह निमिष पाठक के कमरे के बाहर खड़े हो गए। लगभग एक घंटे बाद निमिष पाठक के कमरे से उनकी बेटी बाहर निकली तो वह बेहद सहमी हुई थी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here