सह न सके जुदाई:शादी करने की थी जिद, फिर घरवालों ने लिया ऐसा फैसला….; रुला देगी ये प्रेम कहानी – Boyfriend And Girlfriend Committed Suicide Together In Mainpuri

0
16

[ad_1]

Boyfriend and girlfriend committed suicide together in Mainpuri

मृतकों के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के घिरोर के गांव गड़ारा में युवक वीकेश और युवती बनारसी पड़ोसी थे। हम उम्र थे और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। तीन माह पूर्व जब प्रेम संबंध का खुलासा हुआ तो परिवार वालों ने एतराज किया। वीकेश को परिजन ने दूर करने के लिए अलीगढ़ भेज दिया। अलग होने के बाद दोनों साथ जी तो नहीं सके लेकिन मंगलवार की रात एक साथ इस दुनिया से अलविदा कह गए।

हाकिम सिंह और सर्वेश एक ही जाति के और पड़ोसी हैं। हाकिम के बेटे वीकेश और सर्वेश की पुत्री बनारसी के बीच चल रहे प्रेम संबंध से परिजन अनजान थे। तीन माह पहले कुछ ऐसा हुआ कि प्रेम संबंध की जानकारी दोनों के परिजन को हो गई। एक ही जाति और गांव के होने की वजह के चलते शायद दोनों के परिजन एतराज ठान बैठे। दोनों को अलग करने का फैसला कर लिया गया। वीकेश को परिजन ने अलीगढ़ एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करने के लिए भेज दिया। 

उधर बनारसी को भी परिजन ने समझाया बुझाया। दोनों को अलग करने के बाद परिजन बेफिक्र हो गए थे। शायद वीकेश और बनारसी ने कुछ और ही सोच रखा था। कुछ दिन पूर्व गांव आने के बाद मंगलवार की रात दोनों पुराने मकान पर मिले। उनके बीच क्या बातें हुईं। यह उनके अलावा कोई नहीं जानता। शायद उन्होंने फैसला लिया कि भले ही वह साथ जी न सके। लेकिन अब एक साथ मरकर इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। दोनों ने ऐसा ही किया और वीकेश और बनारसी की छोटी से प्रेम कहानी का अंत हो गया।

ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर पति ने दिखाए अश्लील वीडियो…, फिर हर रात करने लगा ऐसी जिद; दुल्हन ने 3 माह में ही तोड़ी शादी

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here