[ad_1]
Agra News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ताजनगरी आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-16 में 3 साल के बच्चे को डेंगू हुआ है। बुखार नहीं उतरने पर परिजन ने निजी लैब में जांच कराई थी। एसएन में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज के घर समेत 7 के यहां लारवा मिलने पर दवा का छिड़काव कराया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मरीज के घर सर्वे किया गया। कूलर की टंकी और पड़ोस में एसी से टपकने वाले पानी से भरे टब में डेंगू का लारवा मिला। छिड़काव कराया गया है। डेंगू के कुल 43 मरीज हो गए हैं। चिकनगुनिया का एक और मलेरिया के 18 मरीज हैं।
यह भी पढ़ेंः- सुबह धमकी वाला मैसेज शाम को हमला: ‘धधक रहा लावा, कहीं तो निकलेगी आग, सत्संगियों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया’
[ad_2]
Source link