Aligarh:रावण दहन 26 अक्तूबर को, दशानन लगाएगा ठहाका, तीर लगते ही निकलेगा खून – Ravana Dahan On 26th October

0
24

[ad_1]

Ravana Dahan on 26th October

रावण दहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ की रामलीला में इस बार दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले खास होंगे। नुमाइश मैदान पर आयोजित होने वाले दशहरा मेले में रावण का पुतला ठहाका लगाएगा। प्रभु श्रीराम का तीर लगते ही रावण की आंखों एवं छाती से खून निकलेगा। तीनों पुतले ठहाके लगाने के साथ ही अपनी गर्दन भी चारों ओर घुमाएंगे। उनकी गर्जना से पूरा मैदान गूंज उठेगा। इन पुतलों को करीब चार लाख रुपये में तैयार किया जाएगा। 

रावण पुतला निर्माण

इन पुतलों को बुलंदशहर का एक मुस्लिम परिवार तैयार कर रहा है। इस परिवार की तीसरी पीढ़ी पुतले बना रही है। परंपरा के अनुसार, दशहरे पर राम द्वारा रावण से युद्ध करने के बाद कुंभकर्ण और मेघनाद का वध किया जाता है। इसके उपरांत पुतलों का दहन किया जाता है। रावण का पुतला तैयार करने वाले कारीगर अशफाक ठेकेदार निवासी दानपुर डिबाई बुलंदशहर ने बताया कि जब वह दस वर्ष के थे, तब से अब्बा गफूर के साथ पुतला बनाने का काम कर रहे हैं। अलीगढ़ में सातवीं बार पुतले तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा नागपुर, मुंबई, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों में रावण आदि के पुतले तैयार कर चुके हैं। 

पुतला निर्माण

अशफाक ने बताया कि इस बार महंगाई काफी बढ़ चुकी है। पुतलों के अलावा सोने की लंका तैयार करने का भी ठेका मिला है। नयनाभिराम आतिशबाजी भी होगी। रावण ठहाके लगाएगा और उसकी गर्दन भी चारों ओर घूमेगी। तीर लगते ही शरीर एवं आंखों से खून भी निकलेगा। उन्होंने बताया कि पुतलों का निर्माण करने में परिवार के 12 सदस्य जुटे हुए हैं। अलीगढ़ में ही नरोरा के रावण का पुतला भी तैयार किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here