[ad_1]
एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
दादरी की शिवा फिल्म सिटी सोसाइटी में सोमवार को संदिग्ध हालात में छत से गिरने से महिला कुमकुम (25) की मौत हो गई है। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पति और परिवार के अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि महिला मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली थी। पांच वर्ष पहले कुमकुम की शादी अलीगढ़ निवासी राहुल से हुई थी। दोनों परिवार के साथ सोसाइटी में रहते हैं। महिला के पिता ने घटना को हादसा मानने से इन्कार कर दिया।
वहीं बादलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि महिला के पिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही हैं।
[ad_2]
Source link