Aligarh News:दोस्त कर रहा था बातें, बाइक से आए हमलावरों ने अधिवक्ता के पुत्र को मारी गोली, हालत नाजुक – Advocate Son Shot, Condition Critical

0
20

[ad_1]

Advocate son shot, condition critical

गोली लगने के बाद घटना स्थल पर जानकारी करते एसएसपी कलानिधि नैथानी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के देहली गेट क्षेत्र के मैलरोज बाईपास इलाके में शुक्रवार शाम एक अधिवक्ता पुत्र को गोली मार दी गई। निजी कॉलेज से बारहवीं की पढ़ाई कर रहे अधिवक्ता पुत्र को उस समय गोली मारी गई, जब वह घर से जिम जाने की कहकर निकला था और दोस्तों संग बतिया रहा था। घायल को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया। एसएसपी ने मौका मुआयना किया है। साथ में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मगर परिवार व पुलिस अभी कारणों से अंजान हैं।

बताया गया है कि सुरक्षा विहार निवासी अधिवक्ता ब्रजेश सारस्वत कलेक्ट्रेट में प्रेक्टिस करते हैं। उनका इकलौता पुत्र 18 वर्षीय आर्यन निजी कॉलेज से बारहवीं की पढ़ाई कर रहा है। वह रोजाना शाम साढ़े छह बजे जिम जाता है। शुक्रवार शाम को भी वह रोजाना की तरह जिम गया। अब जिम पहुंचा या नहीं, यह तो जांच में उजागर होगा, मगर मैलरोज बाईपास पर देहली गेट क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में रहने वाले अपने दोस्त शांतुल व मोहित के पास पहुंच गया। उनके साथ खड़े होकर आदर्शन नगर के बाहर चौराहे पर बतिया रहा था। 

दोस्तों के अनुसार इसी दौरान आठ बजे के आसपास बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने अपनी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और पैदल पैदल हमारी ओर आए। हम लोग कुछ समझ पाते, तभी उनमें से एक ने तमंचा निकालकर आर्यन के सीने व पेट के मध्य भाग में गोली मार दी। एकाएक गोली चलने पर सभी घबरा गए। हमलावर एक गोली मारकर वापस भाग लिए। हम लोग आर्यन को संभालने में लग गए। बाद में खबर देकर परिजन व पुलिस भी आ गए। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here