[ad_1]
अलीगढ़ नगर निगम
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
नगर निगम संपत्ति कर वसूली को बढ़ाने के लिए अलीगढ़ के सभी 4 जोन में संपत्ति कर जमा करने के लिए 7 अक्टूबर से शिविर लगेंगे। शिविर में 15 अक्तूबर तक कर जमा करके 20 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
- जोन-1 मे 7 अक्तूबर को सिल्वर प्लाजा अनूपशहर रोड, 9 को फरहत-ए-शमा अपार्टमेंट नदीम तरीन हॉल के पास, 10 को जमालपुर बड़ी मस्जिद अनूपशहर रोड, 11 को आधार कैंप गली नंबर-12 जीवनगढ़, 12 को ग्रीन सेंट स्कूल मेडिकल रोड, 13 को कमरुद्दीन की टाल जीवनगढ़, 14 को लोको कॉलोनी ट्यूबवेल में शिविर लगेगा।
- जोन-2 में 7 अक्तूबर को किशनपुर एडीए पार्क पानी की टंकी, 9 को बीजी लॉज डोरी नगर, 10 को रघुनाथ सेवा सदन कृष्णपुरी, 11 को ब्रजधाम गेस्ट हाउस महेंद्र नगर, 12 को पुष्पांजलि मंदिर स्वर्ण जयंती नगर, 13 को श्रीराम बैकुंठ हाल संजय गांधी कॉलोनी, 14 को श्री शिव मंदिर टीकाराम कॉलोनी में शिविर लगेगा।
- जोन-3 में 7 अक्तूबर को शिवा गेस्ट हाउस आगरा रोड, 9 को शेल्टर होम भुजपुरा, 10 को एडीए पानी की टंकी, 11 को देहलीगेट धर्मशाला, 12 को पुलिस चौकी तुर्कमान गेट, 13 को कोतवाली ऊपरकोट में शिविर लगेगा।
- जोन-4 में 7 अक्तूबर को देवांश अस्पताल के सामने प्रतिभा कॉलोनी, 9 को मोहरपाल की दुकान गली नंबर-6 खैर बाईपास रोड, 10 को रॉयल क्लासिक होटल सराय दुबे पुल के बराबर, 11 को आवास विकास नई बस्ती, 12 को मंदिर बरौला पुल के नीचे, 13 को बालाजी फर्नीचर सराय हकीम, 14 को सम्राट लॉज जीटी रोड पर संपत्ति कर शिविर लगाए जाएंगे।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया भवन स्वामी संपत्ति कर (गृहकर, जलकर व ड्रेनेजकर ) जमा करके (चालू वित्तीय वर्ष-2023-24 ) में 15 अक्तूबर तक 20 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
[ad_2]
Source link