Aligarh:48 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित, काटा वेतन और मानदेय – 48 Teachers, Shikshamitras, Instructors And Non-teaching Staff Absent

0
16

[ad_1]

48 teachers, Shikshamitras, instructors and non-teaching staff absent

शिक्षक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक किए निरीक्षण में 48 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन शिक्षकों का वेतन, मानेदय काट दिया गया है।

अनुपस्थित शिक्षामित्र आरती, प्रेम प्रताप, प्रेमपाल, आरिफ खान, रजनी भारती, गुड्डी देवी, रानी शर्मा, संजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार, दुर्गेश कुमार, पूजा गौतम, सुनीता, आरती दीक्षित, अनुदेशक अंजलि चौहान, सोनल गुप्ता, कौशल किशोर उपाध्याय, वीना, रिंकू, ज्योति शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, ओमवती देवी, कौशल पाल भारद्वाज का मानदेय काटा गया है। 

अनुपस्थित शिक्षक सईदुज्ज्फर, अमित कुमार, कहकशां जबीं, उज्मा खान, नेहा कुमारी, माहे जेहरा, प्रिया वार्ष्णेय, दीपक कुमार, श्वेता, लक्ष्मी गोस्वामी, जगदीप कौशल, नरेश पाल सिंह, निकिता गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, सुमन कटियार, सुनील कुमार, सोनिया सांगवान, रमाकांत शर्मा, सुनीता रानी, कनिका उपाध्याय, इंदु सिंधु और चपरासी लोकेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, राघवेंद्र कुमार का वेतन काट दिया गया। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here