[ad_1]
अफीम तस्करी के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बिशारतगंज और अलीगंज थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने अखा मोड़ बिशारतगंज तिराहे से महिला सहित तीन तस्करों को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से दो मोबाइल और आठ सौ रुपये बरामद हुए हैं। पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव धनेती खरगपुर निवासी जगत सिंह, उसकी पत्नी ममता उर्फ कुसुम तथा बेचेलाल लम्बे समय से झारखंड से अफीम लाकर दिल्ली पंजाब तक सप्लाई करने का काम करते थे। शुक्रवार को एक सूचना पर अलीगंज और बिशारतगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर बरेली बदायूं मार्ग के अखा गांव मोड से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link