Captain Miller:धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म – Captain Miller Dhanush Priyanka Mohan And Shiva Rajkumar Film To Release On 15 December 2023

0
14

[ad_1]

Captain Miller Dhanush Priyanka Mohan and Shiva Rajkumar film to Release On 15 December 2023

कैप्टन मिलर
– फोटो : social media

विस्तार


साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ है उसी दिन से दर्शकों के बीच ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। सभी फिल्म के हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं। फिल्म के पोस्टर रिलीज करने से लेकर इसकी मेकिंग पर अपडेट साझा करने के बाद अब मेकर्स ने ‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। 

मेकर्स ने बताई ‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज डेट

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘कैप्टन मिलर’ का निर्देशन अरुण माथेश्वरण द्वारा किया गया है। यह एक रोमांचक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस के इंतजार को घटाते हुए आखिरकार आज मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर की पुष्टि निर्माताओं द्वारा जारी एक आधिकारिक पोस्टर के साथ की गई।

Jim Sarbh: जिम सरभ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रॉकेट बॉयज में शानदार अभिनय के लिए मिला एमी अवॉर्ड्स में नामांकन

1980 के दशक में सेट की गई है फिल्म

मेकर्स द्वारा साझा की गई रिलीज डेट इसलिए भी खास थी क्योंकि लायका प्रोडक्शंस ने धनुष की फिल्म के आधिकारिक ओवरसीज राइट्स भी अपने नाम कर लिए है। बता दें, ‘कैप्टन मिलर’ 1980 के दशक पर आधारित एक पीरियड-एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन ने अपने बैनर सत्य ज्योति फिल्म्स के तहत निर्मित किया है। फिल्म में धनुष के अलावा मुख्य भूमिका में प्रियंका मोहन और शिव राजकुमार हैं। 

Monika Raghuvanshi: सिंगर मोनिका रघुवंशी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, पोस्ट किया गया अश्लील कंटेंट

तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म

बताया जा रहा है कि ‘कैप्टन मिलर’ में धनुष का किरदार पूरी तरह से काल्पनिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में धनुष जबर्दस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म पर निर्माता जी. धनंजयन ने  बड़ा अपडेट देते हुए खुलासा किया था कि मूवी को तीन पार्ट में विभाजित करने की योजना बनाई गई है, क्योंकि कहानी दिन पर दिन बड़ी होती जा रही है। 

TMKOC: शो छोड़ने के बाद कैसा है ‘तारक’ और ‘जेठालाल’ का रिश्ता? परम मित्र को लेकर शैलेश लोढ़ा ने किया यह खुलासा

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here