साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा हिंदी सिनेमा की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने बिना किसी खेमे में शामिल हुए न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई है बल्कि लगातार अपने अभिनय की विविधता से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने में सफलता पाई है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इस कामयाबी से उल्लसित ऋचा ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया।
28 सितंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कियाहै। फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की नेट कमाई का उल्लेखनीय आंकड़ा पार कर लिया है। भोली पंजाबन के किरदार में ऋचा इस फिल्म की इकलौती महिला लीड कलाकार हैं। ऋचा चड्ढा ने न केवल इस फिल्म में दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित किया है बल्कि एक और सफल फिल्म के जरिये हिंदी सिनेमा में अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है।
Tiger Nageswara Rao: रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का धांसू ट्रेलर जारी, पैसा वसूल एक्शन ने बढ़ाया उत्साह
‘फुकरे 3’ को मिले जबरदस्त प्यार और सराहना के लिए आभार व्यक्त करने के लिए ऋचा चड्ढा अपनी टीम के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। करोड़ों मुंबकरों की आस्था का जन्मस्थान सिद्धिविनायक मंदिर लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। ऋचा इस आभार को अपनी टीम के साथ साझा करना चाहती थीं। इसीलिए वह ईश्वर का आभार प्रकट करने जब पहुंची तो उनके साथ उनके स्पॉट दादा, मेकअप पर्सन, और उनके निजी ड्राइवर भी मौजूद रहे।
Amitabh-Rajinikanth: ‘थलाइवर 170’ में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, 32 साल बाद धमाल मचाएंगे बिग बी-रजनीकांत
फिल्म की सफलता और सिद्धिविनायक मंदिर की अपनी यात्रा के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा, “फिल्म ‘फुकरे 3’ को दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिली है उससे मैं वास्तव में अभिभूत हूं। भोली पंजाबन का किरदार निभाना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन अच्छा अनुभव रहा है और मैं इसके लिए सबकी आभारी हूं। सिद्धिविनायक मंदिर में शीश नवाना मेरे लिए अपना आभार व्यक्त करने और इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा रहे सभी लोगों के लिए आशीर्वाद मांगने का एक तरीका है।”
Rahul Bose: बंगाली फिल्म बनाने जा रहे राहुल बोस? एक्टर ने की इन सितारों की जमकर तारीफ
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित ‘फुकरे 3’ में अभिनेताओं पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा के साथ ही ऋचा चड्ढा ने दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। हाल ही में उन्हें विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में भी दर्शकों ने एक कमाल के किरदार में देखा। इस सीरीज में ऋचा ने चार्ली की मां का किरदार निभाया है।
Nawazuddin Siddiqui: हड्डी में अनुराग संग स्क्रीन साझा करते वक्त असहज हो गए थे नवाज, अभिनेता ने किया खुलासा