Ghaziabad:प्रधानमंत्री की सभा से पहले 150 फ्लैट पर लगेगा ताला, 800 को नोटिस; 400 झुग्गी वालों का डाटा तैयार – Before Prime Minister Meeting In Ghaziabad 150 Flats Will Be Locked Notice Given To 800 People

0
14

[ad_1]

Before Prime Minister meeting in Ghaziabad 150 flats will be locked notice given to 800 people

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के तैयार होता पंडाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से पहले वसुंधरा और आसपास के इलाकों में लोगों के प्रवेश पर पुलिस का खास ध्यान होगा। पुलिस प्रशासन ने सभास्थल के चारों तरफ निर्माणाधीन और आवासीय इमारतों के 150 खाली फ्लैट चिन्हित किए हैं। एक-दो दिन में ताला लगाकर जनसभा समाप्त होने तक पुलिस इन्हें अपने कब्जे में रखेगी। वहीं, आवासीय फ्लैट के 800 परिवार, दुकानदार, शोरूम संचालक, शिक्षण संस्थान व अन्य लोगों को नोटिस देकर जनसभा के दौरान बालकनी, छत या बाहर खड़े नहीं होने की हिदायत दी है। 18 से एसपीजी के कब्जे में मंच और जनसभा स्थल हो जाएगा।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here