Hathras News:लाफ्टर शो में गोरी नागौरी के नृत्य ने मचाया धमाल, झूमे दर्शक – Gauri Nagauri Dance Created A Stir On The Laughter Show Stage

0
19

[ad_1]

Gauri Nagauri dance created a stir on the laughter show stage

लाफ्टर शो के दौरान नृत्य प्रस्तुत करतीं गौरी नागौरी
– फोटो : संवाद

विस्तार


मेला श्रीदाऊजी महाराज के पंडाल में बुधवार की रात को लाफ्टर और मैजिक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विकास भारद्वाज ने इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री उरामवीर उपाध्याय की स्मृति में समर्पित किया। बाहर से आए व स्थानीय हास्य कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। नृत्यांगना गौरी नागौरी ने नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, अमापुर विधायक हरिओम कश्यप, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य कलाकार गौरी नागौरी को देखने के लिए पंडाल में पिछले कार्यक्रमों की अपेक्षा अच्छी भीड़ उमड़ी। संचालक अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने कॉमेडियन बाबू गप्पी को मंच पर बुलाया। उन्होंने हनुमान भक्ति गीत से शुरुआत करते हुए बृज भाषा में लोगों को गुदगुदाने का काम किया। सिंगर पूजा ने ग्रुप के साथ ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, गाने से एंट्री की। कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राजनेताओं की आवाज निकालकर गुदगुदाया।

रात 12 बजने से पहले कलाकार गौरी नागौरी ने छम्मक-छम्मक नागौरी नाचे गीत से मंच पर नृत्य की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार नवनीत ने डोरेमोन सहित कई कार्टून कलाकारों के साथ प्राण, अमरीशपुरी आदि कलाकारों की आवाजें निकालीं। राजन श्रीवास्तव ने भी कुछ देर तक मंच पर हास्य की प्रस्तुतियां दीं। सिद्धार्थ म्यूजिकल ग्रुप के डांस ग्रुप की प्रस्तुति को सराहा गया। स्थानीय कॉमेडियन पंकज मस्ताना ने 10 मिनट तक लोगों को खूब गुदगुदाया। फिर एक बार मंच पर गोरी नागौरी ने चुन्नी सरकती जाए तेरी, जुल्फें बिखरती जाए, गीत पर नृत्य पेश किया। इस बार गौरी नागौरी ने आठ मिनट तक प्रस्तुति दी।

एंकर अनन्या ने अगली प्रस्तुति की घोषणा की, लेकिन पंडाल खाली होने की वजह से रात करीब 1:13 बजे प्रस्तुतियों पर विराम लग गया। सभी प्रस्तुतियों में सिद्धार्थ म्यूजिकल ग्रुप के गिटार वादक व गायक डाॅ. रियाज मैक्स व डाॅ. पूजा शर्मा की जोड़ी के साथ की बोर्ड पर अनिल गोस्वमी, गिटार पर शानू शर्मा, तबले पर केतन, ऑक्टोपैड पर विशाल कश्यप ने हुनर दिखाया।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here