Jio Cinema Movies 2023:जियो सिनेमा पर इस साल रिलीज ये फिल्में देखीं क्या, अली अब्बास जफर की फिल्म रही नंबर वन – Hindi Original Films Jio Cinema Ott In 2023 Bloody Daddy Beats All Mumbaikar First Hindi Film Vijay Sethupathi
देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन चुके जियो की सहयोगी कंपनी जियो सिनेमा ने इन दिनों देसी ओटीटी में नंबर वन ओटीटी बनने की ठान रखी है। इस ओटीटी पर हालांकि अभी कुछ भी, कभी भी रिलीज हो जा रहा है और इसकी मनोरंजन सामग्री के प्रसारण में कोई योजनागत दृष्टि नजर नहीं आ रही है, लेकिन इस ओटीटी का अभी उद्देश्य सिर्फ अपने डाउनलोड बढ़ाना ही दिख रहा है। इस साल के बीते नौ महीनों में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई दो फिल्मों ‘ब्लडी डैडी’ और ‘मुंबईकर’ ने ही दर्शकों को प्रभावित किया है। इस ओटीटी के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसके सारे विभागों का आपस में कोई तारतम्य नहीं है। कई बार तो इसकी पीआर टीम को भी पता नहीं होता कि इसकी कॉन्टेंट टीम ने ओटीटी पर क्या रिलीज कर दिया है। आइए नजर डालते हैं, जियो सिनेमा पर अब तक रिलीज हुई फिल्मों के रिपोर्ट कार्ड पर…
सार्जेंट (30 मई 2023)
फिल्म ‘सार्जेंट’ की कहानी एक समर्पित और नैतिक रूप से ईमानदार पुलिस अधिकारी निखिल शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहादुरी से एक ऐसे मामले को सुलझाने का काम करता है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने पुलिस अधिकारी निखिल शर्मा की भूमिका निभाई है। रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में सपना पब्बी, आदिल हुसैन और अरुण गोविल की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओ पर खरी नहीं उतरी सकी।
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति की शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से पहले ही हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘मुंबईकर’ से एंट्री हो चुकी थी, लेकिन इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को हैं। ‘मुंबईकर’ मशहूर सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान के निर्देशन में बनी फिल्म है। इस फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला और हृदयु हारून की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के जरिए विजय सेतुपति के नाम को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश भी नहीं की गई। फिल्म का कहीं कोई प्रचार नहीं हुआ। यहां तक कि जियो सिनेमा के अपने ही तमाम विभागों को पता नहीं है कि ऐसी कोई फिल्म उनके ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जियो सिनेमा ओटीटी की साल की नंबर वन फिल्म है। फिल्म में शाहिद कपूर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अंडरकवर अफसर सुमेर का किरदार निभाया है जो अपने साथी जीशान सिद्दीकी के साथ ड्रग्ज की 50 करोड़ की खेप जब्त करने के सीक्रेट ऑपरेशन पर निकलता है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भटेना, अंकुर भाटिया और संजय कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म जियो सिनेमा की साल की सबसे सफल फिल्म है।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी की फिल्म ‘आई लव यू’ एकतरफा प्यार पर आधरित रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जी5 पर रिलीज फिल्म ‘छतरीवाली’ से रकुल प्रीत सिंह को जितनी प्रशंसा मिली, उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म को लेकर उनकी आलोचना हुई। फिल्म की कहानी रकुल प्रीत सिंह के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। वह अपने प्रेमी साथ अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन इसी बीच एक आदमी की वजह से उसका प्यार मुश्किल में पड़ जाता है। निखिल महाजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के अलावा अक्षय ओबेरॉय और पावेल गुलाटी की मुख्य भूमिकाएं हैं।