Lahdc Election:अनुच्छेद 370 हटने के बाद कारगिल में पहली बार मतदान, 11 बजे तक हुई बंपर वोटिंग के सियासी मायने? – Lahdc Elections: Ladakh Autonomous Hill Development Council Polling Underway In 26 Constituencies

0
11

[ad_1]

LAHDC elections: Ladakh Autonomous Hill Development Council Polling underway in 26 constituencies

मतदान के लिए जाते हुए मतदाता
– फोटो : पीआरओ कारगिल

विस्तार


अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद कारगिल (एलएएचडीसी) चुनाव के लिए मतदान आज हो रहे हैं। 11 बजे तक ही आधी आबादी से कुछ कम तक वोटिंग हो चुकी है।सुबह 11 बजे तक 40.31 प्रतिशत हुई वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक रणवीरपोरा (द्रास) में 33.52 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, कारगिल टाउन में 35.10 वोटिंग दर्ज की गई। 

अभी की वोटिंग से नजर आ रहा है कि कारगिल के लोग खुलकर मतदान के लिए आगे आ रहे हैं। मतदान सुबह आठ से शुरू है, जो कि शाम चार बजे तक जारी रहेगा। 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 85 प्रत्याशी मैदान में हैं। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.46 प्रतिशत हुई वोटिंग हुई। सुबह 9 बजे तक रणवीरपोरा (द्रास) में 8.78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, कारगिल टाउन में 11.38 वोटिग दर्ज की गई।

कारगिल चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनाव में 95388 वोटर हैं, जिसमें 46762 महिलाएं हैं। 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 114 अति संवेदनशील और 99 संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। 



[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here