Lucknow:लिफ्ट में फंस गई बच्ची, रो-रोकर बचाने की लगाती रही गुहार, कहा- हे भगवान मुझे बचा लो, वीडियो वायरल – A Child Got Stuck In A Lift In Janeshwar Enclave In Lucknow.

0
14

[ad_1]

A child got stuck in a lift in janeshwar Enclave in Lucknow.

लिफ्ट में फंसी बच्ची।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजधानी लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। इस दौरान वो चिल्ला-चिल्लाकर खुद को बचाने की गुहार लगाती रही।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लिफ्ट में फंसने के बाद वह घबरा गई। उसे यह बात मालूम थी कि लिफ्ट में कैमरा है। वह एक बार दरवाजा खोलने की कोशिश करती तो एक बार कैमरे में देखकर बचाने की गुहार लगाती। इसके बाद उसने भगवान से बचाने की गुहार लगाई। उसने हाथ जोड़कर कई बार कहा हे भगवान मुझे बचा लो। बिजली के चले जाने की वजह से वह बच्ची लिफ्ट में फंसी। बिजली आने तक वह फंसी रही। 

ऐसा बताया जा रहा है कि लाइट ट्रिप होने से अचानक हुई लिफ्ट बन्द हो गई। लिफ्ट जनरेटर का बैकअप नहीं था। लाइट आने के बाद ही लिफ्ट चल सकी।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here