Mathura:खाना खाने के बाद साफ कर रहा था बर्तन, बिजली के तार से छू गया हाथ; करंट लगने से बीएससी छात्र की मौत – Bsc Student Died Due To Electric Shock In Mathura

0
19

[ad_1]

BSc student died due to electric shock in Mathura

Mathura News- गौतम पाटीदार की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार देर रात बीएससी कृषि के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला था। मथुरा के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। किराए के कमरे में उसके साथ यह दुर्घटना हुई।

राजस्थान के झालावाड़ जिले के धानौदा निवासी गौतम पाटीदार (20) पुत्र मुकेश पाटीदार मथुरा में रह रहा था। यहां वह गिरिराज जी महाराज कॉलेज से बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। भरतपुर रोड स्थित तारसी चौराहा पर उसने अपने साथी विशाल पाटीदार और जयंत पाटीदार के साथ संयुक्त रूप से किराए पर कमरा ले रखा था। 

यह भी पढ़ेंः- मर गई ममता: मां ने दिव्यांग पुत्र को दी दर्दनाक मौत, फिर खुद को भी कर लिया खत्म; खून से लाल मिली जमीन

विशाल व जयंत ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद गौतम बर्तन साफ कर रहा था। इसी समय उसका हाथ बिजली के तार से लग गया। उसके शरीर में करंट दौड़ गया। वह मौके पर अचेत होकर गिर गया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर गौतम के परिजन राजस्थान से मथुरा आ गए। इंस्पेक्टर थाना हाईवे उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here