Mathura:सीआईएसएफ की परीक्षा में सेंध, कक्ष निरीक्षक ने परीक्षार्थी को दिया मोबाइल; दो गिरफ्तार – Two Accused Arrested For Giving Mobile To Candidate In Cisf Exam In Mathura

0
8

[ad_1]

Two accused arrested for giving mobile to candidate in CISF exam in Mathura

arrested demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में फरह के हरदयाल कॉलेज में मंगलवार सुबह सीआईएसएफ में भर्ती परीक्षा के दौरान एक नकलची पकड़ा गया। जांच में पता चला कि उसे कक्ष निरीक्षक ने 20 हजार रुपये का सौदा तय कर पेपर हल करने के लिए अपना मोबाइल सौंप दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। टीसीएस कंपनी की देखरेख में परीक्षा हो रही थी। कंपनी की ओर से तैनात केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फरह के रैपुरा जाट के पास स्थित हरदयाल कॉलेज में सीआईएसएफ में भर्ती परीक्षा के लिए 120 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षार्थी दीपक कुमार निवासी शेरखेड़ा, बलदेव परीक्षा देने के लिए कक्ष में पहुंचा। इसी दौरान कक्ष निरीक्षक हरेश कुमार निवासी शंकरपुर, फरह, जो कि इसी कॉलेज में शिक्षक भी है, उसने दीपक को चुपके से मोबाइल फोन पकड़ा दिया। 

यह भी पढ़ेंः- मथुरा में ट्रेन हादसा: शकूरबस्ती से आई ईएमयू पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर दौड़ी, भगदड़ व चीख पुकार सुन भागे अधिकारी

इसी कक्ष में मौजूद दूसरे परीक्षार्थी ने यह देख लिया और उसने केंद्र व्यवस्थापक से शिकायत कर दी। इस पर दीपक की चेकिंग की गई तो उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ, जो कि हरेश का निकला। केंद्र व्यवस्था अमित कुमार दोनों को लेकर फरह थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर सुरेश चंद के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here