Pilibhit:मुख्यमंत्री के सामने न खुले वन विभाग के इंतजामों की पोल, पुलिस ने किसान नेता को किया नजरबंद – Farmer Leader Detained Before Cm Yogi Adityanath Visit In Pilibhit

0
14

[ad_1]

Farmer leader detained before CM Yogi Adityanath visit in Pilibhit

पूरनपुर कोतवाली में किसान नेता गुरदीप सिंह नजरबंद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत में बाघों की दहशत के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं एक सप्ताह पूर्व से क्षेत्र के पांच से दस किलोमीटर के दायरे में बाघों की दहशत है। 

मथना जपती के बासखेड़ा क्षेत्र में बीते दिनों आबादी के निकट बाघ आ गया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद उसे पकड़ने के लिए दो बार रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन ट्रेंकुलाइजर गन से डॉट मारने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। बृहस्पतिवार रात मुस्तफाबाद से पांच किलोमीटर की दूरी पर कलीनगर और डगा गांव के निकट बाघ की चहलकदमी देखी गई थी। 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कहीं बाघों को लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन न करें। इसको लेकर अफसरों ने किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है। सीओ पूरनपुर के निर्देश पर जमुनिया चौकी पुलिस मथना जपती निवासी किसान नेता गुरदीप सिंह गोगी को पहले माधोटांडा थाने लाई। इसके बाद पूरनपुर कोतवाली ले जाकर नजरबंद कर दिया। किसान नेता ने वीडियो जारी कर विभाग पर बाघों की दहशत उजागर करने से रोकने के आरोप लगाए हैं।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here