[ad_1]
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (फाइल फोटो)
विस्तार
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान होते ही राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। तेलंगाना के आगामी चुनावों को लेकर भाजपा भी अपनी तैयारियों पर जुट चुकी है। लोगों से संवाद करने के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को तेलंगाना पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, कानून अपना काम कर रहा है और भ्रष्टाचारी जेल जा रहा है।
सीएम की बेटी पर निरंजन ज्योति का तीखा हमला
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी कविता पर भी केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसका जेल जाना तय है। जो जनता का पैसा लूटेगा, वो तो जेल ही जाएगा। केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबा था। भारत की पहचान दुनिया में ‘घोटालों का देश’ थी। वहीं उन्होंने कहा, पीएम मोदी के हाथों में ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
अरविंद केजरीवाल की कार्य पद्धति पर उठाए सवाल
चुनावी राज्य तेलंगाना के मुशीराबाद और अंबरपेट में मछुआरा समुदाय के साथ दो बैठकों में बोलते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख ने ईमानदार होने और सरकार से कार या बंगला जैसा कोई लाभ नहीं लेने के बारे में बड़े-बड़े दावे किए और इस संबंध में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला किया।
[ad_2]
Source link