Up के बंटवारे की मांग क्यों?:पहले 10 साल चला था आंदोलन, खूब हुए थे प्रदर्शन, सोनिया गांधी का मिला था समर्थन – Shamli Former Mp Harpal Singh Had Raised Demand For Division Of Up 28 Years Ago Protest Was In Delhi Many Time

0
28

[ad_1]

Shamli Former MP Harpal Singh had raised demand for division of UP 28 years ago protest was in Delhi many time

फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेरठ में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद से पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का मुद्दा फिर गरमा गया है। यह मुद्दा कई दशकों से उठाया जाता रहा है। कैराना-शामली से दो बार सांसद रहे हरपाल सिंह पंवार ने भी 28 साल पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर करीब 10 साल तक आंदोलन चलाया था। उनकी मांग थी कि पश्चिमी के चार मंडलों के 22 जिलों को दिल्ली में शामिल करके इंद्रप्रस्थ राज्य घोषित किया जाए।

मेरठ में गत दिनों अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। देश के सभी राज्यों के जाट शामिल हुए। इस जाट संसद में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाकर मेरठ को उसकी राजधानी बनाने का मुद्दा उठाया। उसके बाद से रोजाना यह मुद्दा गरमा रहा है। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here