Up News:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा के लिए राजनीतिक प्रतिशोध का हथियार है सनातन – Bjp Use Sanatan As Political Weapon Says Up Congress Chief.

0
17

[ad_1]

BJP use Sanatan as political weapon says UP Congress chief.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि ‘सनातन’ का नाम लेने वाली भाजपा सरकार वस्तुत: ‘सनातन प्रतिकार सरकार’ है। उसके लिए सनातन शब्द किसी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का एक हथियार मात्र है। उन्होंने कहा कि सरकार के पक्षपाती फैसले से यह बात पूरी तरह साबित हो गई है कि वह न  सनातन के प्रति समदृष्टि रखती है और न कानून के समक्ष समता पर आधारित ‘विधि के शासन’ में ही उसका कोई विश्वास है।

जारी बयान में पूर्व मंत्री राय ने कहा कि यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो गई, जब सनातन विरोधी सरकार ने काशी में 2015 में सनातन जन विश्वास एवं वर्तमान शंकराचार्य के विरुद्ध सरकारी दमन विरोधी अन्याय प्रतिकार यात्रा में शामिल रहे 82 लोगों पर दाखिल मुकदमे में 81 को आरोप मुक्त कर दिया। इसमें सिर्फ एकलौता मैं हूं, जिसे छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, टीमों का शिड्यूल जारी

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: दलितों को साधने के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार, कांशीराम पुण्यतिथि से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

उन्होंने कहा कि सरकार की विद्वेष जनित भेदभावपूर्ण ऐसी कार्रवाई से विचलित होने वाला नहीं हैं। सनातन समाज के साथ हर पीड़ित व्यक्ति या वर्ग के साथ अन्याय के प्रतिकार का संघर्ष करते रहेंगे। सरकार ने सनातन की रक्षा में राजनीतिक भेदभाव का परिचय देते हुए अपने फैसले के पीछे तर्क दिया है कि अजय राय पर और भी मुकदमे हैं, जबकि अतिरिक्त मुकदमे तो उन 81 लोगों में भी कई के विरुद्ध भी हैं। फिर भी उन्हें सरकार ने राजनीतिक सजातीयता के कारण आरोप मुक्त कराया है। मेरे विरुद्ध तो जो भी केस हैं, वह अन्याय के खिलाफ राजनीतिक आन्दोलनों से ही जुड़े हैं।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here