Video:ससुराल में छिपा था संदिग्ध आतंकी अरशद, ऐसे पकड़ा गया, मुरादाबाद की युवती से लॉकडाउन में की थी लव मैरिज – Suspected Terrorist Arshad Warsi Hiding In His In-laws Love Marriage With Girl From Moradabad During Lockdown

0
28

[ad_1]

Suspected terrorist arshad warsi hiding in his in-laws love marriage with girl from Moradabad during lockdown

terrorist arshad warsi
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा आतंकी अरशद वारसी मुरादाबाद के लाल मस्जिद मोहल्ले में अपनी सुसराल में छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन तलाशते हुए मुरादाबाद पहुंची और उसे दबोच लिया।

अरशद वारसी का सुसराल शहर कोतवाली क्षेत्र में है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक परिवार की बेटी अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने गई थी। वहां उसकी मुलाकात झारखंड निवासी अरशद वारसी से हुई थी। अरशद ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है। 

तीन साल पहले लॉकडाउन के दौरान अरशद वारसी ने युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए थे। अरशद वारसी वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। इसी दौरान अरशद आईएस के संपर्क में आ गया। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को उसकी तलाश थी। इसकी भनक लगते ही अरशद वारसी दिल्ली से मुरादाबाद अपनी ससुराल में आ गया था। यहां आकर भी वह सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिये अपने साथियों के संपर्क में था। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here