Weather:उत्तर-भारत में बदला मौसम, पहाड़ पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश; देखें अपने इलाके का हाल – Mausam Ki Jankari Weather Changed In North India Snowfall On The Mountains And Heavy Rain In The Plains

0
14

[ad_1]

mausam ki jankari Weather changed in North India snowfall on the mountains and heavy rain in the plains

उत्तर-भारत में बदला मौसम का मिजाज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टबेंर्स) के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है। सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं यूपी समेत अन्य राज्यों के कई जिलों में हुई बारिश से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बारिश और आंधी के आसार हैं। आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। 

हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी

हिमाचल में लाहौल, कुल्लू, किन्नौर, धर्मशाला और चंबा की ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गईं। शिमला के नारकंडा के पास हाटू पीक, सिरमौर के चूढ़धार और मंडी के शिकारी देवी में भी हिमपात हुआ। वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर समेत केदारपुरी और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों जोशीमठ, गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। 

बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here