खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे – Big Action In Khalistani Gangster Case, Raids In Many Places In Haryana-punjab, Up And Rajasthan

0
31

[ad_1]

big action in Khalistani gangster case, raids in many places in Haryana-Punjab, UP and Rajasthan

मोगा के गांव पहुंची एनआईए की टीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 50 जगहों पर छापामारी की है। पंजाब के बठिंडा में एनआईए की टीम ने मौड़ मंडी के रहने वाले गैंगस्टर हैरी मौड़ और गांव जेठू के गुरप्रीत गुरी के घर पर रेड की। टीम दोनों गैंगस्टरों के घरों पर तलाशी ले रही है और उनके घर वालों से पूछताछ कर रही है। बठिंडा पुलिस भी मौजूद है। 

यह भी पढ़ें: पंजाब: समाजसेवा की आड़ में देश विरोधी ताकतों से जुड़ी संस्थाओं की खैर नहीं, तैयार हो रही सूची, होगा बड़ा एक्शन

अर्श डल्ला के लिए काम करता है हैरी

गैंगस्टर हैरी मौड़ गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के लिए काम करता है वहीं गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है जिन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम में उनके गैंगस्टर के साथ संबंध होने के चलते ही छापेमारी की है। 

फरीदकोट में गोल्डी बराड़ के साथी के घर पहुंची टीम

फरीदकोट के गांव जेऊन वाला में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी भोला के घर रेड हुई है। वहीं मोगा के तख्तूपूरा में पूर्व सरपंच के घर एनआईए की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक टीम में पांच लोग थे। पुलिस के साथ पहुंची टीम जांच कर रही है। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here