Myntra Myntra [CPS] IN
Home Blog

“अचीवमेंट अवार्ड ” सम्मानित लोगों ने एचबीटी को किया धन्यवाद | नेहाल हसन और युसूफ खान सुल्तान रिजवी को किया सम्मानित

0
maharashtra news,HBT,

” अचीवमेंट अवार्ड ” से सम्मानित लोगों ने ” एचबीटी ” को किया धन्यवाद | नेहाल हसन और युसूफ खान सुल्तान रिजवी किया सम्मानित

संवाददाता नेहाल हसन।

भिवंडी : हिंदभूमि टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक (एचबीटी) की ओर से लगातार कई सालों से ” अचीवमेंट अवार्ड ” का आयोजन करते आ रही है, इस साल भी शनिवार 28 अक्तूबर को भिवंडी धामन नाका के निकट स्थित द स्कोलर्स इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कालेज के ग्रांउड में हिंदभूमि टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक के संपादक यूसुफ मंसूरी के नेतृत्व में अचीवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें एजूकेशन, सोशल वर्कर, लायर, एडमिनिस्ट्रेशन, मीडिया एंड जर्नलिज्म के अलावा पुलिस, मेडिकल अथवा एनजीओ से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।

इस मौके चीफ गेस्ट कपिल पाटील युनियन मिनिस्टर स्टेट पंचायती राज्य गौरमेंट आफ इंडिया, समीर वानखेड़े आइआरएस अडिशनल कमिश्नर (सेंटर गौरमेंट), अब्दुल्ल भाई बाबाजी मुस्लिम धर्मगुरु कल्याण, स्पेशल गेस्ट नवनाथ धावले डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस जोन 2 भिवंडी, रईस कासम शेख विधायक भिवंडी ईस्ट, महेश चौगूहले विधायक भिवंडी वेस्ट, सुमित पाटील पूर्व अपोजीशन लीडर बीएनसीएमसी, के अलावा विशाखा सुतार पेंसिपल द स्कोलर्स इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कालेज यादि मान्यवर मौजूद थे,इस अवसर पर दैनिक न्यूज़ पेपर के महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ नेहाल हसन सैय्यद के व वरिष्ठ पत्रकार व डीडीएस टीवी न्यूज के संपादक सुल्तान रिजवी एवं फोकस न्यूज चैनल के प्रमुख यूसुफ खान और प्रहार टाइम्स के एंकर इस्लामुद्दीन खान, अजादारी लाइव न्यूज भिवंडी के संपादक जुल्फिकार हुसैन के अलावा कई अन्य पत्रकारों को अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

एचबीटी टीम के प्रमुख व हिंदभूमि टाइम्स के संपादक यूसुफ मंसूरी ने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है कि अपने काम में लगन रखने वाले लोगों को हमारे एचबीटी मंच से उन्हें सम्मानित करने का काम करते हैं, जो मेहनत करता है उसे फल जरूर प्राप्त होता है, आज उसी फल का दिन था जिन्हें सम्मानित किया गया। यूसुफ मंसूरी अपने एचबीटी टीम के मेम्बर फरीद शेख, अकरम मंसूरी,आजम शेख के अलावा अन्य मेम्बरों के साथ सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने अपना-अपना कीमती समय निकाल कर एचबीटी के अचीवमेंट अवॉर्ड में आकर हमारा और हमारी टीम की हौसला अफजाई की और अपना कीमती समय दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

26 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर हैं

‘नमो शेतकरी महासंमान निधि’ योजना का शुभारंभ

महाराष्ट्र में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ

शिरडी, जिला. : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 को शिरडी (जिला अहमदनगर) का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री श्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले श्री साई बाबा समाधि मंदिर जाएंगे और पूजा करेंगे। इस मौके पर वह मंदिर में नये दर्शन रंग परिसर का उद्घाटन करेंगे. अकोले तालुका में निलावंडे बांध की बाईं नहर का पवित्रीकरण करके निलावंडे बांध परियोजना देश को समर्पित की जाएगी। इसके बाद वे काकाडी हवाई अड्डे के पास मैदान में किसान सभा में किसानों और नागरिकों से संवाद करेंगे. इस अवसर पर वह स्वास्थ्य, रेलवे, सड़क, गैस और तेल क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

विदेश से शिरडी आने वाले भक्तों को सुगम और सुरक्षित दर्शन मिल सकें. इसलिए, साईं संस्थान ने 109 करोड़ रुपये की लागत से वातानुकूलित तीन मंजिला दर्शन रंग परियोजना का निर्माण किया है। इस दर्शन पंक्ति से एक दिन में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री. मोदी ने किया. इसके बाद यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा हुआ है. दर्शनरंग परियोजना का निर्माण क्षेत्र 2 लाख 61 हजार 920 वर्ग फुट है। नक्काशीदार पत्थर की वातानुकूलित दर्शन कतार, प्रवेश के लिए 3 प्रवेश द्वार, एक समय में लगभग 45 हजार भक्तों के लिए कीमती सामान, मोबाइल फोन रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था, 48 बायोमेट्रिक पास काउंटर, 20 लाडू प्रसाद काउंटर, 2 सैची विभूति काउंटर, 2 साईं कपड़ा कोठी काउंटर, 2 बुक स्टॉल, 10 दान काउंटर, 06 चाय, कॉफी काउंटर और बैग स्कैनर, 25 सुरक्षा जांच बिंदु, पहली और दूसरी मंजिल पर 10,000 की क्षमता वाले भक्तों के लिए 12 वातानुकूलित हॉल, आरओ प्रक्रिया शुद्ध पेय जल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र इस दर्शन रेंज की विशेषताएं हैं।

निलवंडे (उर्ध्व प्रवर परियोजना) धरान जिले में सूखे और कृषि योग्य क्षेत्रों में सुधार के लिए एक परियोजना बनने जा रही है। अकोले, संगमनेर, रहाटा, श्रीरामपुर, कोपरगांव और सिन्नर (नासिक) तालुका के 182 गांवों की 68,878 हेक्टेयर (1 लाख 70 हजार 200 एकड़) कृषि भूमि को बाएं, दाएं, उच्च स्तरीय पाइप नहर और जलमग्न सिंचाई योजना के माध्यम से सिंचित किया जाएगा। सिन्नर तालुका के 6 गांवों में 2,612 हेक्टेयर कृषि भूमि के अलावा, अहमदनगर जिले में 66,266 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई के अंतर्गत आएगी।

प्रधानमंत्री श्री. यह काम मोदी करेंगे. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को हर साल 6 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करके लाभान्वित किया जाएगा। इससे अब किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की सहायता मिलेगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री. मोदी द्वारा ऑनलाइन वितरण किया जाएगा।

अहमदनगर में आयुष अस्पताल का उद्घाटन, महिला एवं बाल अस्पताल का शिलान्यास, शिरडी हवाई अड्डे के पास नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जाएगा। कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किमी), जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन (24.46 किमी) का विद्युतीकरण; एनएच-166 (पैकेज-1) का सांगली से बोरगांव खंड चार लेन का; प्रधानमंत्री श्री द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मनमाड टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाओं का उद्घाटन। यह काम मोदी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री और अहमदनगर के संरक्षक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री, सांसद सदाशिवराव लोखंडे, सांसद डॉ. सुजय विखे पाटिल और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संबंध में बाइक रैली के माध्यम से जनजागरूकता पैदा की जाएगी – महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे का बयान

मुंबई 24 तारीख: यशस्विनी बाइक रैली के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मंत्री कु. अदिति तटकरे ने आज यहां किया। गेटवे ऑफ इंडिया पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की यशस्विनी बाइक रैली, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री. अदिति तटकरे की ओर से ज़ेंडा दखुवान को अगली यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वह उस समय बात कर रही थी. इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक पी. रणपिसे, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के आयुक्त रूबल अग्रवाल, मुंबई शहर के कलेक्टर राजेंद्र क्षीरसागर और अन्य उपस्थित थे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 75 महिला जवान ‘बेटी भच्चू बेटी पढ़ाओ’ का संदेश लेकर 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 121 जिलों से लगभग 10 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी। यह रैली 3 से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की गई है. इस रैली के जरिए श्रीनगर, शिलांग, कन्याकुमारी से एकतानगर गुजरात तक की यात्रा की जाएगी.

यह रैली महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर में पहुंची। ये रैली मुंबई तक आ गई है. यह कार्यक्रम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के सहयोग से गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित किया गया था ताकि उन्हें उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी जा सकें।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत सुश्री जीविका यादव, कु. युक्ता कांबले (चेंबूर), सुश्री कस्तूरी देसाई (प्रभादेवी), सुश्री। इशानवी गुंडाले (बाइखला) और सुश्री। महिला एवं बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञानदा तेरवाणकर को वितरित किया गया। अदिति तटकरे एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

परिचय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक पी. रणपिसे ने किया तथा संचालन जय वैशम्पायन ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुरुष एवं महिला जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

ऐतिहासिक महाबोधि वृक्षारोपण से महाराष्ट्र की सामाजिक एकता और न्याय की प्रतिष्ठा एक बार फिर दुनिया तक पहुंचेगी – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

ऐतिहासिक महाबोधि वृक्षारोपण से महाराष्ट्र की सामाजिक एकता और न्याय की प्रतिष्ठा एक बार फिर दुनिया तक पहुंचेगी – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

जिला: नासिक -

             आज हम नासिक की पवित्र भूमि पर बुद्ध स्मारक क्षेत्र में महाबोधि वृक्ष लगाकर तथागत की शांति की शिक्षा को एक बार फिर से संशोधित करेंगे। ये पौधे आने वाली पीढ़ियों तक याद रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि इस ऐतिहासिक महाबोधि वृक्ष के रोपण से महाराष्ट्र की सामाजिक एकता और सामाजिक न्याय का संदेश एक बार फिर दुनिया तक पहुंचेगा। वह आज नासिक में बुद्ध स्मारक, त्रिरश्मि बुद्ध गुफाओं में आयोजित ऐतिहासिक महाबोधि वृक्ष भव्य महोत्सव 2023 कार्यक्रम के अवसर पर टेलीविजन के माध्यम से शुभकामना संदेश देते हुए बोल रहे थे।

            आज त्रिरश्मि बुद्ध गुफा नासिक में राज्य सरकार एवं शांतिदत्त चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्रीलंकाई महाबोधि वृक्ष की शाखा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका में बोधि वृक्ष के प्रमुख आदरणीय हेमरत्न नायक थेरो, श्रीलंका केंद्रीय बौद्ध सरकार के धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विदुर विक्रमनायके, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री कार्यक्रम के संरक्षक एवं अध्यक्ष छगन भुजबल, पर्यटन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री मंच पर उपस्थित थे। मंत्री गिरीश महाजन, लोक निर्माण (सार्वजनिक निर्माण) मंत्री एवं जिला संरक्षक मंत्री दादाजी भुसे, महिंदावास थेरो आदरणीय भिक्खु डॉ. वास्कादुवे श्री से लंका, मलेशिया से महाथेरो संघराजा, आदरणीय भिक्खु शरणंकर, श्रीलंका से आनंद नाइके थेरो आदरणीय भिक्खु नाराणपनवे, आदरणीय भिक्खु डॉ. पोंचाई, महाराष्ट्र भिक्खु संघ के सलाहकार प्रो. डॉ. भदंत खेमधम्मो महास्थवीर, संसद सदस्य प्रो. देवयानी फरंडे, सीमा हिरे, सरोज अहिरे, राहुल ढिकले, शांतिदुत चैरिटेबल ट्रस्ट के आदरणीय भिक्खु सुगत थेरो, आदरणीय भिक्खु संघरत्न थेरो, कलेक्टर जलज शर्मा, प्रशासक और नगर निगम आयुक्त अशोक करंजकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा मित्तल, BARTI के निदेशक सुनील वारे, पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे, पूर्व सांसद समीर भुजबल, पूर्व विधायक पंकज भुजबल, समिति सदस्य आनंद सोनवाने, प्रकाश लोंढे सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, बौद्ध अनुयायी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

            मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने संदेश में आगे कहा कि महाबोधि वृक्ष महोत्सव की सफलता के लिए सामाजिक न्याय विभाग का कार्य सराहनीय है. विजयादशमी के दिन आज एक अद्भुत योग बना है। भगवान बुद्ध के शांति और ज्ञान के इस संदेश के साथ, भारत के महान पुत्र, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर ने सामाजिक न्याय की दिशा दिखाई। इसी दिन उन्होंने नागपुर की दीक्षा भूमि पर हजारों अनुयायियों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी। यह न केवल भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए सामाजिक न्याय, सामाजिक क्रांति का दिन था। महाराष्ट्र प्रगतिवादियों और समानता, भाईचारे और एकता के मूल्यों के आदर्शों की भूमि है। यह संत-महंत की भूमि है। इस बालक ने हमें समता का धन भी दिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस भूमि को स्वाभिमान का मंत्र दिया। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव, देव-धर्म और मन्दिरों की रक्षा का पाठ पढ़ाया। महात्मा ज्योतिराव फुले, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज और डाॅ. महाराष्ट्र के महान सपूत बाबा साहेब अम्बेडकर ने महाराष्ट्र का निर्माण किया। महाराष्ट्र सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अग्रणी है और अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श के रूप में कार्य करता है। डॉ। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रखा गया सामाजिक न्याय का मार्ग हमारे लिए आदर्श है, उन्होंने कहा कि हम उन्हीं आदर्शों पर आगे बढ़ रहे हैं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस महोत्सव में देश-विदेश से आये सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

तथागत भगवान गौतम बुद्ध के विचार विश्व के लिए सदैव प्रेरक: मंत्री छगन भुजबल

            कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष मंत्री छगन भुजबल ने इस मौके पर कहा, आज नासिक की धरती पर, जिस महाबोधि वृक्ष की छाया में भगवान गौतम बुद्ध को सिद्धि प्राप्त हुई थी, उस शाखा का रोपण बुद्ध के क्षेत्र में किया जा रहा है. त्रिरश्मि बुद्ध गुफा में स्मारक। आज बहुत ऐतिहासिक क्षण है. आज विजयादशी दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक महाबोधि वृक्ष महोत्सव मनाया जा रहा है. इस समारोह में भगवान गौतम बुद्ध के विचारों का स्वर्ण लूटने के लिए हम आज यहां एकत्र हुए हैं। इस महाबोधि वृक्ष ने नासिक के इतिहास का मान बढ़ाया है। जो अच्छे हैं, नेक हैं. वे नासिक आने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने तत्काल इस कार्यक्रम के लिए 18 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी.

            श्रीलंका से यहां लाया गया बोधि वृक्ष श्रीलंका से नासिक और महाराष्ट्र के लिए एक महान उपहार है। शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध के मौलिक विचार आज भी दुनिया के लिए प्रेरणादायक हैं और वही दुनिया को बचा सकते हैं। इसलिए इन विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने की जरूरत है। इस अवसर पर मंत्री छगन भुजबल ने यह भावना व्यक्त की.

भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग को स्वीकार करना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार

            भगवान बुद्ध का ज्ञान और बोधि वृक्ष भारत के इतिहास में सम्मान का स्तंभ कहा जा सकता है। जिस प्रकार भगवान गौतम बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग से जीवन को सुखी बनाया जा सकता है, उसी प्रकार जीवन में इस अष्टांगिक मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महाबोधि वृक्ष के रोपण के साथ ही इस वृक्षारोपण के माध्यम से नासिक में बुद्ध के ओजस्वी विचारों की शुरुआत हुई है, जो नासिक के लिए गौरव की बात है।

नासिक बनेगा वैश्विक पर्यटन स्थल: मंत्री गिरीश महाजन

            सरकार ने ऐतिहासिक महाबोधि वृक्ष महोत्सव कार्यक्रम के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है
Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

अगले साल मां फिर आइए:दर्पण विसर्जन के साथ दुर्गा पूजन महोत्सव सम्पन्न, महादशमी पर अंबे को दी भावभीनी विदाई – Durga Puja Festival Concludes With Mirror Immersion

0

[ad_1]

Durga puja festival concludes with mirror immersion

दुर्गा बाड़ी में दुर्गा पूजा करती महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के मैरिस रोड स्थित दुर्गाबाड़ी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय सम्मीलनी में 24 अक्तूबर को महादशमी पूजा का आयोजन हुआ। मां अंबे की महाआरती में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। माता रानी के जयकारों से पंडाल गूंज उठा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 

सेल्फी

दुर्गाबाड़ी प्रांगण में महादशमी की पूजा समाप्त हुई। देवी मां को दर्पण विसर्जन देकर सुहागिनों ने मंगल कार्यक्रम करके माता रानी को वापस अपने ससुराल महादेव जी के पास जाने की विदाई दी। दर्पण विसर्जन के साथ दुर्गा पूजन महोत्सव का समापन हुआ। दर्पण विसर्जन के पीछे मान्यता है कि देवी मां दुर्गा अपने ससुराल चली जाती हैं, फिर एक साल बाद दोबारा मायके लौटकर आती हैं।

दुर्गा पूजा

इसके साथ ही सुहागिन महिलाओं ने मां का वरन किया और सिंदूर खेलने की परंपरा का निर्वहन किया। महिलाओं ने मां को मिठाई खिलाई एवं पान खिलाकर उनकी शुभ यात्रा की कामना की। अपने परिवार के सुख, समृद्धि, शांति और सौभाग्यता की प्रार्थना की। विसर्जन में मां के जयकारे लगे। 

शाम को आरती के बाद मां की प्रतिमा को हरदुआगंज की नहर में विसर्जन हुआ। इससे पूर्व दुर्गाबाड़ी से शोभायात्रा निकाली गई। भक्तगणों ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद शांति जल प्रदान किया गया। विजयदशमी पर प्रसाद की व्यवस्था की गई। आयोजन में अशोक चक्रवर्ती, संजय मुखर्जी, अर्धेंदु मोइत्रा, चंद्रशेखर चटर्जी, जगदीश भट्टाचार्य, छोटू मंडल, तुष्टि घोष, बिना दास, कोबिता राय, मीडिया प्रभारी बिपाशा मुखर्जी, अध्यक्ष चंदन चटर्जी, शुभा बनर्जी, बनिता दास गुप्ता, डॉ. प्रभात दास गुप्ता, तापस बनर्जी, शुभ्रा अधिकारी आदि का सहयोग रहा। उधर, शहर भर में माता के भक्तों ने नौ दिवसीय नवरात्र के समापन पर माता रानी को भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने गंगा तटों पर जाकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Pithoragarh :आदि कैलाश यात्रियों को ला रही जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, चालक सहित छह लोग थे सवार – Pithoragarh: Jeep Carrying Adi Kailash Pilgrims Fell Into 500 Meter Deep Gorge

0

[ad_1]

Pithoragarh: Jeep carrying Adi Kailash pilgrims fell into 500 meter deep gorge

यहं हुआ हादसा…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में चालक सहित छह यात्री सवार थे। इनमें चार बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं। दुर्घटनास्थल के बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह बेहद

खतरनाक चट्टानी खाई है। ऐसे में किसी के भी बचने की उम्मीद कम ही है।

मिली जानकारी के अनुसार आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही जीप मंगलवार को करीब ढाई बजे गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। अब बुधवार सुबह रेस्क्यू अभियान चलेगा। 

दुर्घटनाग्रस्त जीप में जिन लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है उनके नामों की सूची पुलिस को आईटीबीपी से मिली है। इस सूची के अनुसार जीप में बैंगलुरू निवासी आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे जबकि जीप में सवार हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार स्थानीय हैं।

धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई थी लेकिन बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं हो सका। पहाड़ी से पत्थर गिरने से भी बाधा पहुंची। आईटीबीपी से मिली सूची के अनुसार जीप में छह लोग बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह टीम खाई में उतरेगीष – लोकेश्वर सिंह, एसपी पिथौरागढ़।20 दिन के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है। 

धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर पिछले 20 दिन के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है। आठ अक्तूबर को थकती झरने के बाद पूरी पहाड़ी जीप पर गिर गई थी। इस दुर्घटना में सात

लोगों की मौत हो गई थी। अब 24 अक्तूबर को एक जीप खाई में गिर गई।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Aligarh News: शहर में 25 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम

0

[ad_1]

अलीगढ़ शहर में 25 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

इजराइल, फिलिस्तीन जंग का जिम्मेदार अमेरिका –  किम जोंग उन

0

तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को इजराइल, फिलिस्तीन जंग का बताया जिम्मेदार

उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए इजराइल, फिलिस्तीन युद्ध के लिए कहा कि अमेरिका को पूरी तरीके से जिम्मेदार है. मध्य पूर्व युद्ध एक विषाक्त त्रासदी है, जो अमेरिका द्वारा बनाई गई थी. अमेरिका ने इस संघर्ष में केवल इजराइल का पक्ष लिया और फिलिस्पतीन के साथ पक्षपात करते हुए इज़राइल के विनाशकारी नीतियों का साथ दिया |

kim jong

और इतना ही नहीं अमेरिका ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के अवैध कब्जे, लगातार सशस्त्र हमले, फिलिस्तीनियों को प्रताड़ितकरना और यहूदी बस्तियों के विस्रतार पर आंखें मूंद ली हैं. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पक्षपात पूर्ण और जानबूझकर उकसाने के कारण मध्य पूर्व में हत्या का एक बड़ा युद्ध बढ़ रहा है.

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Rajasthan:जवान से दबा राइफल का ट्रिगर, जबड़े में घुसी गोली, सिर को चीरकर कार की छत से निकली, मौके पर ही मौत – Soldier Accidentally Presses Trigger Of Rifle In Sikar Dies Due To Bullet Injury

0

[ad_1]

Soldier accidentally presses trigger of rifle in Sikar dies due to bullet injury

कार की छत को चीरकर निकली गोली, मौके पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। सीआईएसएफ के जवान से गलती से ट्रिगर दब गया। जिसके बाद राइफल से निकली गोली जबड़े में घुसते हुए सिर से निकली और कार की छत को चीरते हुए पार हो गई।  हादसा मंगलवार सुबह करीब छह बजे फतेहपुर की बुद्धगिरी मंडी के पास हुआ। 

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार से बुद्धगिरी मंडी के पास चाय पीने के लिए गया था। वहां से सभी कार से बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे।

इस दौरान कार में बैठे देवीलाल से अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया। गोली उसके जबड़े से घुसी और सिर को चीरती हुई कार की छत से बाहर निकल गई। हादसे के बाद सभी साथी जवान घबरा गए। वे घायल जवान को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक जवान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने बताया कि जवान देवीलाल सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ थे। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। चार भाई-बहनों में देवीलाल सबसे छोटे थे।

[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT

Bhojpuri Cinema:विजयदशमी पर ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी, प्रदीप पांडे चिंटू ने उठाया तीर कमान – Bhojpuri Star Pradeep Pandey Upcoming Film Hindustani First Look Out On Vijaydashmi

0

[ad_1]

विजयदशमी के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडे चिंटू हाथ में धनुष बाण लिए कलयुगी रावण जैसी काया का वध करते हुए दिख रहे हैं। रावण के लुक में अभिनेता देव सिंह नजर आ रहे हैं।



भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ के फर्स्ट लुक को लेकर उत्साहित अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने प्रशंसकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान की  धरती पर जब जब अत्याचार बढ़ा है। संत सनातन की रक्षा के लिए प्रभु श्रीराम अवतार लेते है। और, मर्यादा में रहते हुए तब तक धनुष बाण नहीं उठाते है,जब तक रावण रूपी मानव मर्यादा को भंग ना करे।’


अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं, ‘यह फिल्म बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, इसलिए हमने विजयदशमी के अवसर पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। आज समाज में देश के अंदर ही रावण का  नकाब पहने बहुत लोग घूम रहे हैं। जो देश को भीतर भीतर ही दीमक की तरह काट रहे है। आज हमें पड़ोसी मुल्कों से खतरा देश में बैठे रावण से ही है। और, जब जब रावण रूपी इंसान ने देश और समाज को नुकसान पहुंचाता है कोई न कोई राम बनकर धनुष बाण उठाया है। यह फिल्म पूरी तरह से देश भक्ति फिल्म है।’


इस फिल्म के निर्देशक नील मणि सिंह कहते हैं, ‘यह पूरी तरह से हिंदुस्तानी फिल्म है, जिसकी शूटिंग हमने गोरखपुर में की है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा हो गया है। जल्द ही इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों से काफी हटकर है। प्रदीप पांडे चिंटू अपनी हर फिल्म में खूब मेहनत करते ही है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मेरी उम्मीद से बढ़कर काम किया है।’


इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा यामिनी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, पप्पू यादव, सोनिया मिश्रा, अनूप लोटा, ऋतु सिंह और ग्लोरी मोहंता की मुख्य भूमिकाएं हैं।


[ad_2]

Source link

Myntra [CPS] IN Letyshops [lifetime] INT