[ad_1]
तिवारीपुर थाने में दुष्कर्म करने का आरोपी सैफ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में तिवारीपुर इलाके की एक युवती को जन्मदिन पार्टी में बुलाकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और फिर धमकी देकर नकदी, गहने लेने के आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जन्मदिन के दिन नशीला पदार्थ खिलाकर युवती को बेहोश कर वारदात को अंजाम दिया गया।
पिछले कुछ महीनों से आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। घर के लॉकर से गहने गायब होने पर मां ने जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। आरोपी की पहचान जफर कॉलोनी बहरामपुर निवासी सैफ अली हासमी के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सैफ अली युवती के साथ कॉलेज में पढ़ता था। करीब एक साल पहले उसने युवती को अपने घर जन्मदिन पार्टी में बुलाया था। उसके घरवाले कहीं गए थे। खाने के सामान में उसने नशीली गोलियां मिला दीं।
इसे भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी कर्मचारी हत्याकांड: घर में ही छिपा है हत्या का राज, घरवालों ने बदला बयान
[ad_2]
Source link