Mission Shakti 4 – शिलांग से सीआर पीएफ बटालियन की 50 महिला बाइकर्स का नामोघाट पर मिशन शक्ति पार्ट 4 के तहत हुआ भव्य स्वागत |

0
68

मिशन शक्ति पार्ट 4 के तहत शिलांग से सीआर पीएफ बटालियन की 50 महिला बाइकर्स का नामोघाट पर हुआ भव्य स्वागत |

सीआरपीएफ की 50 महिला बाइकर्स आज मिशन शक्ति पार्ट 4 के तहत शिलांग से एक हजार किमी से अधिक दूरी तय करके बनारस के नमो घाट पहुंचीं।
वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में सनबीम वूमेंस कालेज, ज्योति सिंह गोल्ड मेडलिस्ट की मार्शल आर्ट्स ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक तथा मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् अभियान पर आयी महिला बाइकर्स का स्वागत मंत्री रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा जिला अध्यक्ष/ एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा,मेयर अशोक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीशनल सीपी एस.चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीसीपी वरुणा अमित कुमार, डीसीपी काशी आर एस गौतम आदि के द्वारा माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया।
नमो घाट से सीआरपीएफ महिला बाइकर्स, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की महिला पुलिस कर्मी, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग आदि की महिला कर्मी स्कूटी सवार रैली पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों, सनबीम स्कूल की अध्यपिकायें व बच्चे व पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी तथा पुलिसकर्मियों ने लखनऊ लोक भवन से मिशन शक्ति कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा मा मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।
यहां आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रियंका अग्निहोत्री तथा मिथलेश कुमारी को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात् जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री रविन्द्र जायसवाल, माननीय मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर श्री अशोक तिवारी एम एल सी श्री हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम सहित पुलिस, जिला प्रशासन तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here