[ad_1]
06:26 PM, 21-Sep-2023
भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए संकल्पित
#WATCH | Greater Noida: ” …Today, India is the 5th largest economy in the world and very soon we’re resolved to become the 3rd largest economy…to achieve this national resolution, UP has a pivotal role to play. UP has resolved to make its economy a trillion-dollar economy”… pic.twitter.com/uk0VYDnlB4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023
06:21 PM, 21-Sep-2023
गेट नंबर एक और तीन से मिलेगा प्रवेश
आयोजकों ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट नंबर एक और तीन से लोगों को मेले में प्रवेश मिलेगा। लोगों को अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की वेबसाइट पर जाकर पार्किंग पास डाउनलोड कर सकते है। वाहन खड़ा करने के बाद पैदल या शटल बस सेवा से गेट नंबर एक और तीन पर पहुंचना होगा।
05:59 PM, 21-Sep-2023
यहां पार्किंग की निशुल्क सुविधा होगी
शहर के मुख्य होटल से भी पिकअप एंड ड्राप की सुविधा मिलेगी। उधर नॉलेज पार्क के बड़े गोल चक्कर में पार्किंग की निशुल्क सुविधा होगी। वहां से भी लोगों को शटल बस सेवा मिलेगी। यहां 16 शीटर आठ ट्रेवलर चलेंगे।
05:57 PM, 21-Sep-2023
मेट्रो स्टेशन से मिलेगी शटल बस सेवा
आयोजकों ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए निशुल्क शटल बस सेवा होगी। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा होगी। यहां हर 30 से 40 मिनट में शटल बस सेवा लाने और वापस छोड़ेंगी।
05:45 PM, 21-Sep-2023
विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद
मेले में आने वाले लोगों को यूपी के विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा। हॉल नंबर 15 के बाहर खाने के स्टाल होंगे। जहां पर बृज की गली, अवध का जायका समेत अन्य जगह के लजीज खाना खाने को मिलेगा।
05:22 PM, 21-Sep-2023
70 देशों की सहभागिता नए भारत के नए यूपी को प्रस्तुत करती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इसमें 2,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं और करीब 70 देशों की सहभागिता इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के सामने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत करती है।”
05:17 PM, 21-Sep-2023
यूपी ने बिमारू राज्य से उभरकर समृद्ध राज्य बनने की ओर बढ़ाए कदम: सीएम योगी
पहले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है… उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में एक बिमारू राज्य से उभरकर आज देश की अर्थव्यवस्था के एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ाया है और उसको प्रदर्शन करने का अवसर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो हमारे सामने है…”
05:11 PM, 21-Sep-2023
देखने को मिलेगा मिनी ऑटो एक्सपो
यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को हॉल नंबर 12 में मिनी ऑटो एक्सपो भी देखने को मिलेगा। वहां पर ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहनों का प्रदर्शन करेंगी। ज्यादातर वाहन इलेक्टि्रक होंगे। इनमें कीया, एमजी मोर्ट्स, टाटा, मारुति, रेनॉल्ट, हुंडई समेत अन्य बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां है। कई दोपहिया कंपनियों के वाहन भी देखने को मिलेंगे।
05:06 PM, 21-Sep-2023
रजिस्ट्रेशन के आधार पर मिलेगा प्रवेश
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बिजनेस ऑवर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा। रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनको प्रवेश मिलेगा। वहीं दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है।
04:53 PM, 21-Sep-2023
मेले में 54 जीआई उत्पाद भी देखने को मिलेंगे
प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के साथ 54 जीआई उत्पाद भी मेले में देखने को मिलेंगे। मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स आ रहे हैं। जबकि बिजनेस ऑवर के लिए अब तक 68 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके है।
04:48 PM, 21-Sep-2023
प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ नए उद्यमियों को भी मौका
प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ-साथ उन नए उद्यमियों को मौका दिया गया है। जिन्होंने पिछले दो से तीन साल में अपना कारोबार (स्टार्टअप) शुरू किया है। इनके अलावा महिला उद्यमियों को भी अलग से एक मंच मिलेगा।
04:46 PM, 21-Sep-2023
दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड ले रहे हैं भाग
पांच दिवसीय व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। एक्सपो मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी के स्टॉल लगे हैं। सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में बुलाया है। प्रदेश सरकार अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मेले में यूपी के 75 जिलों के उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। प्रदेश से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद मेले में मौजूद रहेंगे।
04:41 PM, 21-Sep-2023
सीएम योगी और राज्यपाल ने राष्ट्रपति का किया स्वागत
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन से पहले राष्ट्रपति का सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेड शो का शुभारंभ किया।
04:37 PM, 21-Sep-2023
सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों के पहुंचेंगे लोग
मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से लेकर कई होटल और बॉटेनिकल गार्डेन व ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की सुविधा मिलेगी। सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे।
04:29 PM, 21-Sep-2023
कल से आम जनता को दोपहर तीन से रात आठ बजे तक मिलेगा प्रवेश
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे से मेले में आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा जबकि 22 से 25 सितंबर तक दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
[ad_2]
Source link