अलीगढ़:खोदाई में निकली दो मूर्तियां, मलबे में बदले प्राचीन किले के राजा-रानी की मूर्तियां होने की चर्चा – Two Statues Unearthed

0
24

[ad_1]

Two statues unearthed

गांव चकाथल में खुदाई के दौरान निकली मर्तियों को देखती महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव चकाथल में खोदाई के दौरान पत्थर की दो मूर्तियां निकलने से कौतूहल पैदा हो गया। मूर्तियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही जेसीबी से खोदाई शुरू कर दी। इस दौरान शीशम व नीम के कई पेड़ भी उखाड़ दिए गए।

 

अतरौली के गांव चकाथल से बुलदंशहर के गांव विजय नगरिया व बेलोन को जाने वाले मार्ग पर नीम नदी पर सरकारी पुल का निर्माण किया गया है। पुल पर आवागमन के लिए मिट्टी डालने की जरूरत थी। लोगों ने चकाथल व विजय नगरिया के बीच एक खेत में मौजूद मलबा को उठाकर रास्ते पर डालना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां एक मूर्ति निकल आई। मूर्ति किसी पुरुष की थी। कुछ देर बाद एक महिला की भी मूर्ति निकल आई। इससे लोगों में उत्सुकता और बढ़ गई। लोग जमीन में खजाना होने की चर्चा करने लगे और जेसीबी बुलाकर खोदाई तेज कर दी। 

 चकाथल के शिवकुमार, विजय नगरिया के ओमपाल, हरप्रसाद आदि ने बताया कि इस स्थान पर कई साल पहले किला हुआ करता था। वह किला अब मलबे में तब्दील हो चुका है। खाली जमीन पर लोगों ने खेती शुरू कर दी। संभवत: यह किले के राजा और रानी की मूर्तियां हैं। इनकी पुरातत्व विभाग को जांच करनी चाहिए। भूमि को प्रशासन को अपने कब्जे में लेना चाहिए।  

 

इस तरह की जानकारी मुझे नहीं है। फिर भी पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर मामले की जानकारी कराई जाएगी। – अनिल कटियार, एसडीएम

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here