[ad_1]
अतरौली में स्वास्थ्य टीम के साथ बैठक करते एसडीएम
– फोटो : संवाद
विस्तार
गांव पनेहरा में डेंगू और बुखार फैलने से कई लोग बीमार हैं। डेंगू से पीड़ित एक छात्रा की जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत डेंगू से हुई या बुखार से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की मांग की है।
गांव पनेहरा निवासी इलमा (17) वर्ष पुत्री जहीर खां नवोदय स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। इलमा को कई दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने उसे चिकित्सक को दिखाया तो डेंगू की पुष्टि हुई। उसके बाद उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गांव के फराकत खां (47) पुत्र जावेद जमील खां को बृहस्पतिवार को बुखार आया था और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इससे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया।
सरकारी अस्पताल में नहीं रहते डाॅक्टर, प्राइवेट में भर्ती
गांव पनेहरा के जावदे खां ने बताया कि अतरौली में कहने को 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय बना हुआ है। लेकिन यह सिर्फ दो बजे तक ही मरीजों को दवा देने के लिए है। इमरजेंसी के लिए नहीं। बुधवार को गांव के कई लोगों को बुखार आने पर शाम के वक्त अतरौली के 100 शैया युक्त अस्पताल में पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे। इससे गांव के कई लोगों को निजी अस्पतालों व अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराना पड़ा।
तैमूर खां पुत्र जावेद खां डेूंग पीड़ित हैं। वह अलीगढ़ में मैक्सफोर्ट अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं आकिल पुत्र बबलू, नन्नू, असलम पुत्र छोटे खां व भूरी बेगम पत्नी छोटे अतरौली के पाली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा जुबैर खां पुत्र रहीस खां, मैनाज बेगम, फुरकान, मुनेश पुत्र फूलबाबू अलीगढ़ के जेएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती हैं।
[ad_2]
Source link