[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 26 Sep 2023 12:37 AM IST
शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
अलीगढ़ में टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के प्वाइंट 46 में श्यारौल गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव शीशम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
थाना पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे कर्मियों से सूचना मिली कि सड़क किनारे एक पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका हुआ है। शव को पेड़ से उतरवाने के साथ आसपास के निवासियों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हुई।
इस पर शव को जिला मुख्यालय स्थित शव गृह में रखवाया गया है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर गोल गले की आसमानी रंग की टीशर्ट व हल्के काले रंग का लोवर था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
[ad_2]
Source link