आगरा:उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला शुरू, पहले दिन हुआ गणपति और मुकुट पूजन – Agra Famous Ramlila Event Begins Ganpati And Crown Worship Took Place On The First Day

0
22

[ad_1]

Agra Famous Ramlila Event begins Ganpati and crown worship took place on the first day

गणेश पूजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 विघ्न हरण मंगल करण गणनायक गणराज, प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो काज, इस मंगलकामना के साथ बृहस्पतिवार को उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ हुआ। यह 28 सितंबर से 28 अक्तूबर तक होगी। गणपति और मुकुट पूजन लाला छन्नूमल की बारादरी पर किया गया। मनकामेश्वर मंदिर में रामचरित मानस पाठ भी शुरू हुआ जो निरंतर एक महीने तक होगा। इस साल रामलीला का मंचन रामकृष्ण लीला संस्थान मथुरा के निदेशक नीरज चतुर्वेदी की मंडली करेगी।

अनंत चतुर्दशी के दिन हर साल लाला छन्नूमल की बारादरी में गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होता है। मुकुट पूजन रामलीला के महंत पंडित वेद प्रकाश पृथ्वी ने कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल से कराया। पं. मनोज भारद्वाज रामलीला महोत्सव (28 अक्तूबर) तक निरंतर रामचरित मानस पाठ करेंगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां जानकी और रामभक्त हनुमान की आरती मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल समेत रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उतारी। कमेटी के भगवान दास बंसल, विजय प्रकाश गोयल, अतुल बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, विनोद चौधरी, विधान माहेश्वरी, ताराचंद, अशोक राठी, प्रवीण गर्ग, मुकुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

मनकामेश्वर नाथ के मुकुट की सवारी आज

श्रीमुकुट महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से मनकामेश्वर नाथ महादेव के मुकुट महोत्सव की शोभायात्रा शुक्रवार शाम 4 बजे टीला कालीबाड़ी से निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी सोमनाथ एडवोकेट ने बताया कि यात्रा चित्रा टॉकीज से शुरू होकर व्यास मार्केट, राजेंद्र बाजार, गुड़ की मंडी, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, रावतपाड़ा होती हुई मंदिर मनकामेश्वर पर समाप्त होगी।

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here