[ad_1]
तीनों दोस्तों के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यू आगरा के गांव खासपुर में बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे तीनों युवकों के शव शुक्रवार को 20 घंटे बाद मिल गए। वह मंडी सईद खां के रहने वाले थे। 3 मौतों से मोहल्ले में मातम छा गया। शाम को शवों के पहुंचते ही मृतकों के परिजन की चीत्कार से वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
मंडी सईद खां में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। बृहस्पतिवार को मोहल्ले के लोग नाचते गाते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे थे। पोइया घाट की जगह पर सभी खासपुर में यमुना किनारे पहुंच गए। इस दौरान शिवम (24), रामवरन (19) और बाबू उर्फ आशू (18) डूब गए थे, जबकि तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया था।
शुक्रवार को पीएसी फ्लड यूनिट और इटावा से एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया। यमुना में जाल डाला गया। दोपहर 12 बजे शिवम का शव वाटरवर्क्स पुल के नीचे जबकि शाम को 5 बजे टेढ़ी बगिया पर रामवरन और बल्केश्वर में आशु का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें – तंत्र-मंत्र: सोने के जेवर बने लकड़ी के मोती और ताबीज, तांत्रिक की हरकत से उड़े घरवालों के होश; फिर ये हुआ
[ad_2]
Source link