उत्तराखंड : निवेश हासिल करने के लिए सीएम धामी जाएंगे विदेश, फ्रांस और स्पेन से बनी बात, आज से लंदन दौरा – Cm Dhami Will Go Abroad For Investment Talks Held With French And Spanish Companies Uttarakhand News In Hindi

0
25

[ad_1]

CM Dhami will go abroad for investment Talks held with French and Spanish companies Uttarakhand news in hindi

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले दुनिया की दिग्गज कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल सीएम की अगुवाई में 25 सितंबर को लंदन के लिए रवाना होगा। वहां 26, 27 व 28 सितंबर तक रोड शो और बैठकें होंगी और निवेशक सम्मेलन का निमंत्रण दिया जाएगा।

 

लंदन दौरे से पहले सीएम की फ्रांस और स्पेन की दो नामी कंपनियों से पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए मुलाकात होगी। उनके रिस्पांस से राज्य सरकार उत्साहित है। मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, फ्रांसीसी पोमा ग्रुप रोपवे के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। कंपनी के साथ 26 सितंबर को लंदन में बैठक होगी, जिसमें प्रदेश में इको फ्रेंडली मोबिलिटी पर चर्चा होगी।

इसी दिन अन्य उद्योग घरानों के साथ भी बैठक होगी। 27 सितंबर को बर्मिंघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप के साथ बैठक होगी। दौरे में ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े घरानों से भी बातचीत होगी। कन्वेंशन सेंटर संचालित करने वाली कंपनी फिरा बार्सिलोना (स्पेन) ग्रुप से भी बातचीत हो चुकी है।

ब्रिटेन के उद्यमियों के साथ अलग से बैठक

कई अन्य कंपनियों और उद्यमियों से बातचीत चल रही है। एक बैठक बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के साथ भी है। यूनिवर्सिटी ने तेलंगाना में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया है। हम यूनिवर्सिटी से उत्तराखंड में भी ऐसा ही सेंटर खोलने के लिए प्रेरित करेंगे। बर्मिघम में ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ बैठक होगी। उनको राज्य में निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। जर्मन दूतावास के साथ और ब्रिटेन के उद्यमियों के साथ अलग से बैठक की जाएगी।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड:  प्रदेश की सबसे वीआईपी पुलिस चौकी का ऐसा हाल, सीमेंट गोदाम में चल रही, एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा

 

दुनिया के निवेशकों को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन लांच किया गया है। अगले 5 वर्षों में राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य है। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here