उमेश पाल हत्याकांड :जैनब फातिमा को हत्याकांड में झूठा फंसाया जा रहा, बहन ने हाईकोर्ट में एफआईआर को दी चुनौती – Umesh Pal Murder Case: Zainab’s Sister Challenged The Fir In The High Court, Accused Of Falsely Implicating He

0
24

[ad_1]

Umesh Pal murder case: Zainab's sister challenged the FIR in the High Court, accused of falsely implicating he

जैनब फातिमा और अशरफ। फाइल फोटो
– फोटो : social media

विस्तार


कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ अशरफ की बीवी जैनब फातिमा के ठिकानों का पता लगाने के लिए उसके भाई सद्दाम से पूछने में लगी रही और उसकी बड़ी बहन शबीना अनीस भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड की एफआईआर निरस्त कराने के लिए जैनब की ओर से हाईकोर्ट पहुंच गई। दलील दी है कि हत्याकांड में उसकी बहन को झूठा फंसाया गया है। उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। अदालत मामले की सुनवाई अगले हफ्ते कर सकती है।

माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को पुलिस और एसटीएफ कई राज्यों में खोज रही है, लेकिन उसके प्रयागराज में होने के संकेत सामने आ चुके हैं। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम और अन्य को शरण देने की आरोपी बनाई गई जैनब ने अगस्त में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके लिए हाईकोर्ट में फोटो खिंचवाने के साथ-साथ अन्य कागजातों पर हस्ताक्षर भी किए थे। मगर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में हाईकोर्ट के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले थे। इसमें बुर्का पहने तीन महिलाएं दिखाई दी थीं। कयास लगे कि इसमें अतीक की बीवी शाइस्ता भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस शाइस्ता परवीन का पता लगा सकी न उसकी देवरानी जैनब का। इसके बाद जैनब ने अग्रिम जमानत की रणनीति बदल ली है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here