गजब:पांच फीट की लौकी देेख कर रह गए सब दंग, यहां पर उगाया गया है इसे – Five Feet Gourd

0
28

[ad_1]

five feet gourd

5 फीट की लौकी देखते कुलपति प्रो. पीके दशोरा
– फोटो : स्वयं

विस्तार


अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा नरेंद्र शिवानी प्रजाति की करीब पांच फीट की लौकी उगाई गई है। प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने लौकी के ऐसे बीज तैयार किए हैं। इसकी पैदावार से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कृषि संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार के साथ लौकी का अवलोकन किया।

कुलपति ने लौकी की लंबाई व चौड़ाई की नाप कराई। एक लौकी की लंबाई चार फुट आठ इंच है और मोटाई करीब नौ इंच है। अभी और लंबाई बढ़ने की संभावना है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में यह लौकी किसानों को जागरूक करने एवं शुद्ध बीज तैयार करने के लिए उगाई जा रही है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय किसानों को जागरूक करने के साथ उन्हें उन्नत किस्मों से बेहतर लाभ कमाने के लिए प्रशिक्षित करेगा।   

विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस लौकी की फसल की बुआई जुलाई में की गई थी। इस किस्म का औसत उत्पादन 700-800 कुंतल प्रति हेक्टेयर है। इसका स्वाद व पोषक तत्व दूसरी प्रजातियों के समान ही होते हैं। दिसंबर तक इसका बीज तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर डा. आकांक्षा सिंह, डा. विकास यादव, डा. शारदा दुबे, डा. पुष्पा यादव, डा. पवन कुमार सिंह, डा. मयंक प्रताप आदि थे। 

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here