जानलेवा बुखार:लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में मासूम बच्ची और किशोरी की मौत, मलेरिया के चार मरीज मिले – Baby Girl And Teenager Die Of Fever In Lakhimpur Kheri District Hospital

0
26

[ad_1]

baby girl and teenager die of fever in Lakhimpur Kheri district hospital

गैलरी में बेड डालकर किया जा रहा उपचार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में दस माह की बच्ची और एक किशोरी की मौत हो गई। बुखार के साथ ही दस्त में खून आने पर बच्ची को भर्ती कराया गया था। बच्चा वार्ड में इस समय 25 बच्चों का इलाज हो रहा है। जिसमें से 18 बच्चे बुखार की चपेट में हैं। इनमें से चार बच्चों में मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई है।

शनिवार को जिला अस्पताल में 1359 नए मरीजों ने पर्चा बनवाकर डॉक्टरों को दिखवाया। इसके अलावा करीब 600 मरीज पुराने पर्चे पर दवा लेने के लिए पहुंचे। करीब सौ से अधिक मरीज इमरजेंसी में पहुंचे। गंभीर पीड़ितों को वार्ड में भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार को मैगलगंज निवासी राजेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री शीतला देवी की बुखार से मौत हो गई। वहीं, बच्चा वार्ड में भर्ती दस माह की लक्ष्मी पुत्री ब्रजेश कुमार निवासी फरधान की दस्त के साथ खून आने के कारण मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- यूपी: माफिया अशरफ के गुर्गे आतिन ने खोले कई राज, उमेशपाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद

शुक्रवार को 11 और शनिवार दोपहर तक बुखार पीड़ित छह बच्चों के पहुंचने से 21 बेड के बच्चा वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या 25 हो गई। ऐसे में गैलरी में अलग से बेड डलवाकर बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इसके अलावा बच्चा वार्ड और आईसीयू में भर्ती बुखार पीड़ित चार बच्चों में मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई है।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here