जालंधर में आग से उजड़ा परिवार:क्या सात माह पहले खरीदा डबल डोर फ्रिज बना काल! दावे में कितना सच – Jalandhar Fire News: Six Family Person Dead In Punjab’s Jalandhar House Due To Refrigerator Blast

0
36

[ad_1]

Jalandhar Fire News: Six Family Person Dead in Punjab's Jalandhar House Due To Refrigerator Blast

मृतकों के फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जालंधर वेस्ट के अवतार नगर के गली नंबर-12 में आग में एक परिवार की खुशियां और सपने झुलस गए। भाजपा कार्यकर्ता के घर में घरेलू गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। आग में यशपाल सिंह घई, उनकी बहू रुचि, पोतियां दीया व मंशा और पोते अक्षय जिंदा जल गए। यशपाल के बेटे इंद्रपाल सिंह ने गंभीर हालत में सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। परिवार में अब एक बुजुर्ग ही बची हैं। 

कंप्रेसर फटा या गैस लीक हुई

हादसा कैसे हुआ, अब इसकी जांच तेज हो गई है। मृतक के भाई राज घई का कहना है कि परिवार ने सात महीने पहले डबल डोर वाला एक फ्रिज खरीदा था। फ्रिज का कंप्रेशर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। 

फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार जब वह अंदर पहुंचे तो रसोई गैस की दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने झुलसे हुए लोगों को बाहर निकालने के बाद आग को बुझाने से पहले सिलिंडरों को बाहर निकाला था। वहीं एक पड़ोसी ने बताया कि उन्हें किसी तरह के सिलिंडर फटने या कंप्रेशर फटने की आवाज नहीं आई। जब वह खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो धुआं निकलते देखा।

टहलने निकले लोगों ने देखा धुआं

रविवार रात करीब 9:30 खाना खाकर टहलने निकले लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा। उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहले बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 15 साल की लड़की और 12 साल के लड़के की मौत हो गई। बाद में सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान तीन अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Punjab: पटियाला की सेंट्रल जेल में तंबाकू की पुड़ियों के लिए कैदियों के दो गुटों में खूनी भिड़ंत, छह घायल

अवतार नगर के रहने वाले अक्षय कुमार ने बताया कि गली नंबर 12 में रहने वाले यशपाल घई की रसोई में रखे सिलिंडर से गैस लीक हो गई, जिससे मकान में आग लग गई। लोगों ने धुआं देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना पर सांसद सुशील रिंकू, एसीपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

[ad_2]

Source link

Letyshops [lifetime] INT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here